Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिउ सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, पढ़ें- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। उत्तरकाशी की दो विधानसभा सीटों, पुरोला से चयन सिंह और गंगोत्री से पंडित विजय बहुगुणा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं देहरादून की धरमपुर सीट से मो. नासिर और देहरादून कैंट से डॉ. राकेश पाठक सपा के उम्मीदवार हैं।
IPN Live
Lucknow, 16 Jan, 2022 06:17 PMउत्तराखंड, 16 जनवरी 2022 (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। उत्तरकाशी की दो विधानसभा सीटों, पुरोला से चयन सिंह और गंगोत्री से पंडित विजय बहुगुणा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं देहरादून की धरमपुर सीट से मो. नासिर और देहरादून कैंट से डॉ. राकेश पाठक सपा के उम्मीदवार हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की तरह पहाड़ों पर सपा का जनाधार नहीं है। अब तक हुए चार विधानसभा चुनाव में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी है। लेकिन बावजूद इसके भी सपा के हौसला काम नहीं हुआ है। 2022 विधानसभा चुनाव में विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के इरादे से सपा ने आज 30 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को जारी किया जाएगा। राज्य में एक ही चरण में मतदान होगा। 21 जनवरी को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच है। इस चुनाव राज्य में त्रिकोमीय मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।
No Previous Comments found.