अब UP के मंदिरों की दीवारों पर लिखा गया आई लव मोहम्मद, VHP बोली : इस्लामी जिहादी फोर्सेज के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के लिए आगे आना होगा

Now, "I love Mohammed" is written on the walls of temples in UP. VHP says, "We must take the strongest possible action against Islamic Jihadi forces."

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 26 Oct, 2025 06:30 PM
नई दिल्ली, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में हाल ही में जहाँ एक ओर आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए जाने का विशेष सामने आया था वहीं दूसरी ओर अब प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के मंदिरों की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखे जाने का विषय सामने आया है। हालांकि संबंध में आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उधर इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि यूपी के कानपुर सहित देश के अनेक शहरों में उपद्रव मचाने बाद अब इस्लामिक जिहादियों ने हरिगढ़ (अलीगढ) के मंदिरों को भी नहीं छोड़ा।
जिले के लोधा थाना अंतर्गत भगवान पुर और बुलाकगढ़ी गांवों के कई मंदिरों की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिख कर कुरूपित और अपवित्र कर दिया।
एक दिन पूर्व देश की राजधानी दिल्ली में के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय (जेएनयू) में भी इस प्रकार के जिहादी पोस्टर देखे गए थे।
@Uppolice की @Dm_Aligarh को यह समझना पड़ेगा कि हिंदू धर्म स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर हमलों की ये घटनाएं ठीक वैसी ही है जिस प्रकार कनाडा, फ्रांस, अमेरिका व इंग्लैंड में खालिस्तानी अलगाववादी करते हैं।
नामजद मौलवी मुस्तकीम, गुल मोहम्मद s/o गुलफाम, सुलेमान s/o गुलफाम, सोनू s/o बशीर खान, अल्लाबक्श s/o अल्लामोहर, हसन s/o गुलमोहम्मद, हामिद s/o गुलमोहमद व युसूफ s/o गफ्फार इत्यादि के विरुद्ध @aligarhpolice द्वारा FIR तो दर्ज कर ली है किंतु अपराधियों व घटना के षड्यंत्रकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी जरूरी है जिससे कोई फिर कहीं इस प्रकार का दुस्साहस ना कर सके।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.