IPN SPECIAL :: एक नज़र में पढे़ अब तक की 17 बड़ी खबरें
IPN SPECIAL :: Read the 17 biggest news so far at a glance

IPN Live
Lucknow, 21 Jul, 2024 07:43 PMIPN SPECIAL :: एक नज़र में पढे़ अब तक की 17 बड़ी खबरें
1- बांसुरी स्वराज के खिलाफ दिल्ली HC पहुंचे सोमनाथ भारती, नई दिल्ली से उनके चुनाव को दी चुनौती
2- बिहार के गया में महाबोधि मंदिर के बाहर दुकानदारों ने खुद से अपनी दुकानों पर लगाई नेम प्लेट
3- यमन के होदेइदाह बंदरगाह क्षेत्र में हूती ठिकानों पर इजरायल ने गिराये बम, 80 लोग घायल
4- अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों: बाबा रामदेव
5- गोंडा ट्रेन हादसे की जांच रिपोर्ट में खुलासा, इंजीनियरिंग सेक्शन की लापरवाही से पलटी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
6- केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आकर 3 यात्रियों की मौत
7- संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक : NDA की ओर से जीतन राम मांझी और जयंत चौधरी नहीं पहुंचे
8- केरल में निपाह वायरस से संक्रमित 14 वर्षीय लड़के की मौत, पिता-चाचा भी अस्पताल में भर्ती
9- विभाजन के बाद सारे संसाधन झारखंड चले गए, बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा: केसी त्यागी
10- लोगों को चिन्हित कर लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है- इकरा हसन, सपा सांसद
11- ये नफरत की निशानी है, मुसलमानों के खिलाफ खुला भेदभाव है- नेमप्लेट विवाद पर बोले ओवैसी
12- शरद पवार भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना: पुणे में बोले अमित शाह
13- ट्रेन दुर्घटनाएं इसलिए हो रही हैं क्योंकि रेलवे विभाग कमजोर हो गया है- मल्लिकार्जुन खड़गे
14- बृज मंडल यात्रा: 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट, SMS सेवाएं निलंबित, पिछली साल भड़की थी हिंसा
15- बृज मंडल यात्रा से पहले नूंह जिले के सभी गांवों में फ्लैग मार्च कर रही हरियाणा पुलिस
16- नेपाल की संसद में केपी शर्मा ओली ने जीता फ्लोर टेस्ट, कुछ दिन पहले ही बने हैं पीएम
17- UN की नीतियों का हवाला देकर ममता बनर्जी बोली: बांग्लादेश के लोग बंगाल का दरवाजा खटखटाने आयेंगे तो हम उन्हें शरण देंगे
No Previous Comments found.