India-Bangladesh Government Crisis : बांग्लादेश और शेख हसीना मामले में केंद्र ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने कहा: हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद की स्थिति पर भारत सरकार पूरी नजर रख रही है. केंद्र ने यह जानकारी सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं को दी. सरकार ने बताया कि अभी बांग्लादेश में 12000 से 13000 भारतीय हैं. हालांकि, देश में स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि अपने नागरिकों को वहां से निकालना पड़े.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 6 Aug, 2024 12:07 PM

लखनऊ, 06 अगस्त 2024 (आईपीएन)। भारत सरकार ने मंगलवार को बांग्लादेश में जारी हिंसा और सियासी उठापटक को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में केंद्र सरकार ने बताया कि वह बांग्लादेश की स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है. सरकार ने बताया कि अभी बांग्लादेश में 12000 से 13000 भारतीय हैं. हालांकि, देश में स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि अपने नागरिकों को वहां से निकालना पड़े. 

India-Bangladesh Government Crisis : बांग्लादेश और शेख हसीना मामले में केंद्र ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने कहा: हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्र सरकार ने बताया कि हम बांग्लादेश में हर स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. जो भी स्थिति होगी, उसके बारे में विपक्ष को बताया जाएगा. वहां से करीब 8000 भारतीय स्टूडेंट्स वापस आ गए हैं. बाकी लोगों को निकालने की अभी जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार ने कहा कि अभी शेख हसीना पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से विपक्ष संतुष्ट है.

जयशंकर प्रसाद ने एक्स पर सर्वदलीय बैठक के फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश की स्थिति पर जानकारी दी. जयशंकर ने लिखा कि दिए गए सर्वसम्मत समर्थन और समझ की सराहना करता हूँ।

India-Bangladesh Government Crisis : बांग्लादेश और शेख हसीना मामले में केंद्र ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने कहा: हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं

सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी ने पूछे ये सवाल

सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी ने पूछा कि क्या बांग्लादेश की स्थिति में विदेशी हाथ है. भारत का इस स्थिति को लेकर क्या कोई लॉन्ग टर्म प्लान है. बांग्लादेश की नई सरकार को लेकर भारत का एक्शन प्लान क्या होगा? बैठक के दौरान अन्य पार्टियों ने भी सवाल किया. हालांकि, विपक्ष ने कहा, हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं.

India-Bangladesh Government Crisis : बांग्लादेश और शेख हसीना मामले में केंद्र ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने कहा: हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं

सर्वदलीय बैठक में ये नेता हुए शामिल

सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने सरकार का पक्ष रखा. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, सपा सांसद रामगोपाल यादव समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हुए.

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.