UP में गन्ना किसानों के हित में योगी सरकार का बड़ा निर्णय : गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति कुन्तल की वृद्धि... Live

Yogi government takes a major decision in the interest of sugarcane farmers in UP: Sugarcane price increased by ₹30 per quintal... Live

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 29 Oct, 2025 02:49 PM

लखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गन्ना विभाग एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बुधवार को राजधानी में लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गन्ना किसानों के हित में योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति कुन्तल की वृद्धि की गई है।


● पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य निर्धारण:


अगेती प्रजाति : ₹400 प्रति कुन्तल


सामान्य प्रजाति : ₹390 प्रति कुन्तल


किसानों के चेहरों पर खुशहाली की मिठास


● गन्ना मूल्य वृद्धि से किसानों को होगा ₹3,000 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान


● योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में लगातार बढ़ोतरी की, 2017 से अब तक चार बार बढ़ाया गया समर्थन मूल्य


● साढ़े 08 वर्षों में गन्ना किसानों को ₹2,90,225 करोड़ का रिकॉर्ड भुगतान


● 2007 से 2017 तक हो सका था मात्र ₹1,47,346 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान


● 2017 से अब तक साढ़े 08 वर्ष में अकेले हुआ ₹2,90,225 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान


● पिछली सरकारों के 10 वर्षों की तुलना में ₹1,42,879 करोड़ अधिक भुगतान योगी सरकार में हुआ।


● प्रदेश में अब 122 चीनी मिलें संचालित, देश में दूसरा स्थान


● पूर्ववर्ती सरकारों ने चीनी उद्योग को पहुंचाई थी भारी क्षति, 21 मिलें औने-पौने दामों पर बेची गईं


● योगी सरकार के पारदर्शी प्रबंधन से उद्योग में आया ₹12,000 करोड़ का निवेश


● 08 वर्षों में 4 नई चीनी मिलें स्थापित, 6 बंद मिलें पुनः शुरू, 42 मिलों में क्षमता विस्तार


● 8 नई बड़ी मिलों के बराबर उत्पादन क्षमता में वृद्धि, 2 मिलों में सीबीजी संयंत्र स्थापित


● ‘स्मार्ट गन्ना किसान’ प्रणाली से गन्ना पर्ची व्यवस्था पूरी तरह ऑनलाइन, बिचौलियों का राज खत्म।


● गन्ना मूल्य भुगतान सीधे डीबीटी से किसानों के बैंक खाते में


● गन्ना क्षेत्रफल, गन्ना सट्टा, गन्ना कलेण्डरिंग एवं गन्ना पर्ची की ऑनलाइन व्यवस्था हेतु विकसित की गई सेंट्रलाइज्ड वेब-बेस्ड "स्मार्ट गन्ना किसान" प्रणाली, भारत सरकार ने इसे कहा "मॉडल सिस्टम"


● एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम


उत्पादन: 41 करोड़ लीटर से बढ़कर 182 करोड़ लीटर, आसवनियां: 61 से बढ़कर 97


● गन्ना क्षेत्रफल में उल्लेखनीय वृद्धि, 20 लाख हेक्टेअर से बढ़कर 29.51 लाख हेक्टेअर, उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.