फतेहपुर से आए भेंड मालिक विजयपाल ने UPCM योगी आदित्यनाथ को दिया धन्यवाद
Vijaypal, a sheep owner from Fatehpur, thanked UPCM Yogi Adityanath.
IPN Live
Lucknow, 30 Dec, 2025 01:26 PM लखनऊ, (आईपीएन)। राजधानी लखनऊ के मंडियांव क्षेत्र के घैला चौकी स्थित प्रेरणा स्थल इलाके में 170 भेड़ों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। 200 से ज्यादा भेड़ें बीमार है।
भेड़ पालकों का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद प्रेरणा स्थल क्षेत्र में खुले में भारी मात्रा में खाने का कचरा फेंका गया था। भेड़ों ने वही खाना खा लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। फूड प्वाइजनिंग के न चलते बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत हो गई। सभी भेड़ें चार चरवाहों की थीं। ये लोग फतेहपुर से कुछ दिन पहले यहां भेड़ चराने आए थे। इघर जब इलाके में भेड़ों की मौत
का शोर मचा तो स्थानीय पुलिस पहुंचीं। सरकारी मेडिकल टीम को बुलाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी आरपी सचान के नेतृत्व में डॉक्टरों ने इलाज किया।
डॉक्टरों का कहना है कि जिन भेड़ों की मौत हुई है, उनका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इसके बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेंगी। फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग द्वारा मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री ने भेड़ों की मौत के जांच के आदेश दिए हैं और विभाग से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। यही नहीं, उन्होंने प्रति भेड़ 10 हजार रुपए आर्थिक मदद की घोषणा भी की है।

No Previous Comments found.