UPCM योगी बोले : अयोध्या में जब एयरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि के नाम पर बना तो सपा ने विरोध किया

UPCM Yogi said: When the airport in Ayodhya was built in the name of Maharishi Valmiki, the SP protested.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 7 Oct, 2025 04:20 PM
लखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण समाजवादी पार्टी ने नहीं किया और जब एयरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि के नाम पर बना तो समाजवादी पार्टी ने विरोध किया।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित 'महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस' समारोह को संबोधित करते हुए लालापुर के आश्रम में समाजवादी पार्टी के गुंडे ही कब्जा कर रहे थे। हमने कहा उनके सबके नाम नोट करो और इनके बाप दादाओ ने भी जो संपत्ति अर्जित की है उसे भी आश्रम के नाम कर दो।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.