UPCM योगी आदित्यनाथ बस्ती में बोले : स्वतंत्र भारत ने परतंत्र होने के कारकों का तत्काल कोई उपचार नहीं किया
UPCM Yogi Adityanath said in Basti: Independent India did not immediately treat the factors that led to slavery

IPN Live
Lucknow, 9 Sep, 2025 06:05 PMबस्ती, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां बस्ती में कहा कि विद्या वह है जो हमारी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर दे। हमारे जीवन में हमारे आगे बढ़ने के मार्ग को प्रशस्त कर दे।
सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण, ग्राम बसहवा, बस्ती में सरस्वती शिशु मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर CM योगी ने कहा कि देश 1947 में स्वतंत्र होता है। लेकिन जिन कारणों से 1947 में यह देश स्वतंत्र हुआ था उन कारकों का समाधान करने, फिर से देश गुलाम न होने पाए इसके लिए स्वतंत्र भारत ने तत्काल उपचारात्मक उपाय नहीं किया।
No Previous Comments found.