#lucknow : मृत भेंड़ों के PM में पायी गयी सामान्य घास, जांच के लिए भेजी गई लैब
#Lucknow: Normal grass found in PM of dead sheep, sent to lab for testing
IPN Live
Lucknow, 30 Dec, 2025 01:33 PMलखनऊ, (आईपीएन)। राजधानी लखनऊ के मंडियांव क्षेत्र की घेला चौकी स्थित प्रेरणा स्थल इलाके में 170 भेड़ों की मौत मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी आरपी सचान के नेतृत्व में डॉक्टरों ने इलाज किया। डॉक्टरों का कहना है कि जिन भेड़ों की मौत हुई है, उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया है। शवों का अंग विच्छेदन करने पर सामान्य रूप से खाई गई घास पाई गई जिसे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री ने भेड़ों की मौत के जांच के आदेश दिए हैं और विभाग से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। यही नहीं, उन्होंने प्रति भेड़ 10 हजार रुपए आर्थिक मदद की घोषणा भी की है।

No Previous Comments found.