UP Assembly Budget Session : UP विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-2025 का बजट पेश, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 7 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रस्तुत किया बजट, देखें LIVE
Budget for financial year 2024-2025 presented in UP Assembly, Finance Minister Suresh Khanna presented a budget of more than Rs 7 lakh crore, watch LIVE

IPN Live
Lucknow, 5 Feb, 2024 12:13 PMवित्तीय वर्ष 2024-2025 के बजट अनुमानों पर वित्त मंत्री का बजट भाषण
वित्तीय वर्ष के बजट अनुमान 2024-2025
● प्रस्तुत बजट का आकार 07 लाख 36 हजार 437 करोड 71 लाख रुपये (7,36,437.71 करोड़ रूपये) है।
● बजट में 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपये (24,863.57 करोड़ रूपये) की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं।
प्राप्तियाँ
● कुल प्राप्तियाँ 07 लाख 21 हजार 333 करोड़ 82 लाख रुपये (7,21,333.82 करोड़ रुपये) अनुमानित है।
● कुल प्राप्तियों में 06 लाख 06 हजार 802 करोड़ 40 लाख रुपये (6,06,802.40 करोड़ रुपये) की राजस्व प्राप्तियाँ तथा 01 लाख 14 हजार 531 करोड़ 42 लाख रुपये (1,14,531.42 करोड़ रुपये) की पँूजीगत प्राप्तियाँ सम्मिलित हैं।
● राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 04 लाख 88 हजार 902 करोड़ 84 लाख रुपये (4,88,902.84 करोड़ रुपये) है। इसमें स्वयं का कर राजस्व 02 लाख 70 हजार 86 करोड़ रुपये (2,70,086 करोड़ रुपये) तथा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 02 लाख 18 हजार 816 करोड़ 84 लाख रुपये (2,18,816.84 करोड़ रुपये) सम्मिलित है।
व्यय
● कुल व्यय 07 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये (7,36,437.71 करोड़ रुपये) अनुमानित है ।
● कुल व्यय में 05 लाख 32 हजार 655 करोड़ 33 लाख रुपये (5,32,655.33 करोड़ रुपये) राजस्व लेखे का व्यय है तथा 02 लाख 03 हजार 782 करोड़ 38 लाख रूपये (2,03,782.38 करोड़ रुपये) पूंजी लेखे का व्यय है ।
समेकित निधि
● समेकित निधि की प्राप्तियों से कुल व्यय घटाने के पश्चात् 15 हजार 103 करोड़ 89 लाख रुपये (15,103.89 करोड़ रुपये) का घाटा अनुमानित है ।
लोक लेखा
● लोक लेखे से 05 हजार 500 करोड़ रुपये (5,500 करोड़ रुपये) की शुद्ध प्राप्तियाँ अनुमानित हैं ।
समस्त लेन-देन का शुद्ध परिणाम
● समस्त लेन-देन का शुद्ध परिणाम 09 हजार 603 करोड़ 89 लाख रुपये (9,603.89 करोड़ रुपये) ऋणात्मक अनुमानित है।
अन्तिम शेष
● प्रारम्भिक शेष 38 हजार 189 करोड़ 66 लाख रुपये (38,189.66 करोड़ रुपये) को हिसाब में लेते हुये अन्तिम शेष 28 हजार 585 करोड़ 77 लाख रुपये (28,585.77 करोड़ रुपये) अनुमानित है।
राजस्व बचत
● राजस्व बचत 74 हजार 147 करोड़ 07 लाख रुपये (74,147.07 करोड़ रुपये) अनुमानित है।
राजकोषीय घाटा
● राजकोषीय घाटा 86 हजार 530 करोड़ 51 लाख रुपये (86,530.51 करोड़ रुपये) अनुमानित है जो वर्ष के लिये अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है।
सर्वाधिक पसंद
Chaitra Navratri: Uttar Pradesh was seen painted in spiritual colors: Akhand Paath of Shri Ramcharitmanas started from Ashtami Tithi
Lucknow Municipal Corporation gets first prize in the state for public participation in cleanliness
UPCM Yogi said: Promoting ease of living by providing good residential facilities is the first priority of the double engine government
Padma Shri- Humble tribute to the great actor Manoj Kumar: Manoj Kumar was a great actor who raised the struggle of the common man and the cultural flag of India
No Previous Comments found.