UP के 121 राजनैतिक दल पंजीकृत सूची से हटाए गए, 30 दिनों के भीतर भारत निर्वाचन आयोग में कर सकेंगे अपील

121 political parties in UP removed from the registered list, can appeal to the Election Commission of India within 30 days

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 19 Sep, 2025 08:55 PM
UP के 121 राजनैतिक दल पंजीकृत सूची से हटाए गए, 30 दिनों के भीतर भारत निर्वाचन आयोग में कर सकेंगे अपील

लखनऊ, (आईपीएन)। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश राज्य के 121 पंजीकृत राजनैतिक दलों को पंजीकृत सूची से बाहर कर दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 19 सितम्बर, 2025 के अपने आदेश में उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे 121 पंजीकृत राजनैतिक दलों को पंजीकृत सूची से बाहर कर दिया है, जिन्होंने वर्ष 2019 से लगातार छह वर्षों तक न तो विधानसभा और न ही लोकसभा के किसी चुनाव में प्रतिभाग किया  है।

उन्होंने बताया कि इन दलों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29बी एवं 29सी, आयकर अधिनियम, 1961 के प्राविधानों तथा चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 1968 के तहत राजनैतिक दलों को प्राप्त होने वाले किसी भी लाभ का अधिकार अब समाप्त हो गया है।

श्री रिणवा ने बताया कि पंजीकृत सूची से हटाये गए राजनैतिक दल इस आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने कहा कि आयोग की पंजीकृत सूची से बाहर किए गए ऐसे दलों की जानकारी जिलेवार सूची में उपलब्ध करा दी गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के 51 जनपदों के पते पर पंजीकृत 121 राजनैतिक दल शामिल हैं।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.