LUCKNOW NEWS :: नये मजबूत, आकर्षक एवं आधुनिक झूलों से सुसज्जित होगा लखनऊ का ZOO
LUCKNOW NEWS :: Lucknow's zoo will be equipped with new strong, attractive and modern swings

IPN Live
Lucknow, 15 Sep, 2025 08:14 PMलखनऊ, (आईपीएन)। राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में स्थित चिल्ड्रेन पार्क जल्द ही नये मजबूत, आकर्षक एवं आधुनिक झूलों से सुसज्जित होगा। दरअसल, प्राणि उद्यान के अनुरोध पर राज्य पर्यटन विकास निगम लि0 द्वारा झूले लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ की निदेशक अदिति शर्मा ने आईपीएन को बताया कि उद्यान में प्रतिवर्ष लगभग 14-15 लाख दर्शक भ्रमण करने आते हैं, जिसमें लगभग 5-6 लाख बच्चे आते हैं। वर्ष 2012 में प्राणि उद्यान के जीर्णोद्धार योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि0 द्वारा प्राणि उद्यान स्थित चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये थे। लेकिन झूले समय के साथ टूट-फूट कर जर्जर अवस्था में हो गये थे, जिस कारण दर्शकों द्वारा काफी समय से झूले बदलने की मांग की जा रही थी। दर्शकों की मांग एवं बाल दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए प्राणि उद्यान प्रशासन ने पर्यटन विभाग को एक प्रस्ताव भेजा और चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के लिए नये झूले लगाने का अनुरोध किया। निदेशक ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा ईको पर्यटन विकास कार्य के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लि0 द्वारा चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के स्वस्थ एवं सुरक्षित मनोरंजन हेतु नये, मजबूत, आकर्षक एवं आधुनिक झूले लगाये जा रहे हैं। प्राणि उद्यान का भ्रमण करने आने वाले बाल दर्शक झूले लगने पर स्वस्थ एवं सुरक्षित मनोरंजन कर सकेंगे।
No Previous Comments found.