योगी सरकार का बड़ा एक्शन :: लखनऊ के DM रहे IAS अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के आरोप में किया निलंबित
Yogi government's big action: IAS Abhishek Prakash, who was Lucknow's DM, suspended on corruption charges

IPN Live
Lucknow, 21 Mar, 2025 08:09 AMLUCKNOW, (IPN) :: उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी रहे और इन दिनों इन्वेस्ट यूपी के CEO की जिम्मेदारी संभाल रहे अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोप में अभिषेक प्रकाश को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
अभिषेक पर सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए आवेदन करने वाले एक उद्यमी से कमीशन मांगने का आरोप है। अभिषेक ने एक बिचौलिए के जरिए उद्यमी से पांच प्रतिशत कमीशन मांगा था। उद्यमी ने मामले की शिकायत सीएम योगी तक पहुंचाई थी। इसके बाद मामला एसटीएफ के हवाले कर दिया गया था। एसटीएफ ने शिकायत को सही पाया और उद्यमी से कमीशन मांगने वाले निकांत जैन के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसी के बाद अभिषेक प्रकाश को भी निलंबित कर दिया गया।
अभिषेक प्रकाश को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है और एसीईओ प्रथमेश कुमार को सीईओ का प्रभार दे दिया गया है। अभिषेक बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
CM योगी ने सोलर ऊर्जा से संबंधित पुर्जे बनाने और संयंत्र बनाने वाली कंपनी के विश्वजीत दत्त की शिकायत पर संज्ञान लिया है।
बता दें कि अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आईएएस अफसर हैं। साल 1982 में जन्मे अभिषेक प्रकाश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने वर्ष 2000 से 2004 के बीच आईआईटी रूड़की से इंजीनियरिंग की है। अभिषेक प्रकाश लखीमपुर खीरी, लखनऊ, अलीगढ़ और हमीरपुर जिलों के डीएम भी रह चुके हैं।
No Previous Comments found.