योगी सरकार ने अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए 'शांत मन, सक्षम शासन' व्याख्यानमाला का किया आयोजन, मानसिक स्वास्थ्य एवं कार्य क्षमता वृद्धि पर विशेष प्रस्तुति

Yogi government organized a lecture series on 'Calm Mind, Efficient Governance' for officers and staff, with special presentations on mental health and enhancing efficiency.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 12 Dec, 2025 06:51 PM
योगी सरकार ने अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए 'शांत मन, सक्षम शासन' व्याख्यानमाला का किया आयोजन, मानसिक स्वास्थ्य एवं कार्य क्षमता वृद्धि पर विशेष प्रस्तुति

लखनऊ, (आईपीएन)। योगी सरकार ने अपने अधिकारियों एवं कार्मिकों की कार्य क्षमता को बढ़ाने और उनके मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को सचिवालय में 'शांत मन, सक्षम शासन' विषय पर एक विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग के ब्रह्मचारी प्रज्ञाचैतन्य, चेयरमैन, व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (VVKI), बेंगलुरु (कर्नाटक) ने अपने विचार साझा किए। यह कार्यक्रम सचिवालय प्रशासन विभाग, द्वारा आयोजित किया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य सरकार के प्रशासनिक ढांचे को और अधिक सक्षम तथा तनाव मुक्त बनाना है।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन तिलक हॉल, नवीन भवन, सचिवालय में किया गया। मुख्य वक्ता ब्रह्मचारी प्रज्ञाचैतन्य ने प्रभावी शासन के लिए शांत और स्थिर मन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न तकनीकों और अभ्यासों के माध्यम से अधिकारियों को दैनिक तनाव का प्रबंधन करने और निर्णय लेने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आंतरिक शांति और सकारात्मकता न केवल व्यक्तिगत जीवन को, बल्कि कार्यक्षेत्र में भी उत्पादकता और कुशलता को बढ़ाती है।

कार्यक्रम में सचिवालय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों और कार्मिकों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने व्याख्यान को अत्यंत प्रेरणादायक और उपयोगी बताया और कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को स्वीकार किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन योगी सरकार की अपने कर्मचारियों के कल्याण और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.