UPCM योगी ने प्रदेशवासियों को दी ईद की बधाई, बोले : सामाजिक एकता को मजबूत करता है यह पर्व
UPCM Yogi congratulated the people of the state on Eid, said: This festival strengthens social unity
IPN Live
Lucknow, 31 Mar, 2025 02:05 AMलखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।

No Previous Comments found.