यूपी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित : 32 घंटा 28 मिनट तक चली सदन की कार्यवाही
UP assembly adjourned indefinitely: House proceedings lasted for 32 hours and 28 minutes

IPN Live
Lucknow, 14 Aug, 2025 06:39 PMलखनऊ, 14 अगस्त 2025, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश अठारहवीं विधान सभा का वर्ष 2025 का द्वितीय सत्र 11 अगस्त 2025 को प्रारम्भ होकर 14 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुआ। 13 एवं 14 अगस्त 2025 को अनवरत उपवेशन के उपरांत सदन को आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया।
इस दौरान मानसून सत्र की कार्यवाही सुचारु एवं विधिवत संचालित हुई और सभी निर्धारित विधायी कार्य पूर्ण किए गए।
विधानसभा के मानसून सत्र में कुल स्थगन समय 00 घंटे 43 मिनट तथा स्थगन रहित समय 31 घंटे 45 मिनट रहा। कुल समयावधि 32 घंटा 28 मिनट तक सदन की कार्यवाही हुई।
इस दौरान कुल प्राप्त प्रश्न 2,366, तारांकित प्रश्न 543 तथा अतारांकित प्रश्न 1,498 रही। वहीं उत्तरित प्रश्नों में अल्पसूचित तारांकित प्रश्नों की संख्या 01 तारांकित प्रष्न 41, कुल अतारांकित प्रश्नों की संख्या 363 रही।
इसी तरह ऑनलाइन प्राप्त प्रष्नों में से 2164 प्रश्न (91.46 प्रतिषत) प्राप्त हुए।
नियम-51 के अंतर्गत कुल 193 सूचनाएं प्राप्त हुई जिनमें ध्यानकर्षण हेतु 158 स्वीकार हुई तथा 35 सूचनाएं अस्वीकारहो गयी।
सदन की कार्यवाही के दौरान याचिका समिति में प्राप्त याचिकाएं 437 ग्राह्य 380 अग्राह्य 01 तथा व्यपगत याचिकाओं की संख्या 56 रही।
यदि अन्य अन्य नियमगत सूचनओं पर गौर किया जाए तो वर्ष 2025 के दिृतीय सत्र नियम 56 के अर्न्तगत प्राप्त सूचनाओं में कुल प्राप्त 30 सूचनाओं में ग्राहयता हेतु स्वीकार 11, ध्यानाकर्षण हेतु 03 तथा अस्वीकृत सूचननाओं की संख्या 16 रही। वहीं नियम-301 के अर्न्तगत कुल प्राप्त 151 सूचनाओं में स्वीकृत सूचनाएं 129 तथा अस्वीकृत सूचनाएं 22 रही।
नियम-300 के तहत कुल प्राप्त सूचनाओं की संख्या 09 रही जो सभी अस्वीकृत हो गयी। वहीं नियम-103 के प्रस्ताव के तहत कुल प्राप्त 17 सूचनाओं में ग्राह्य 16 तथा अग्राह्य सूचना 01 रही। इसी तरह नियम 103 के अर्न्तगत कुल प्राप्त 17 प्रस्तावों में 16 ग्राहय किए गए जबकि एक प्रस्ताव अग्राह हो गया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक, 2025, उत्तर प्रदेश मोटर यान कराधान (संशोधन) विधेयक, 2025, उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025,उत्तर प्रदेश लोक अभिलेख विधेयक, 2025, उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2025, उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक, 2025, उत्तर प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2025 तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधान मण्डल सदस्य एवं मंत्री सुख-सुविधा विधि (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित किए गए।
No Previous Comments found.