UP : गाय को लावारिस छोड़ने वाले किसान पर दर्ज होगा केस
UP: Case will be filed against the farmer who left the cow unattended
IPN Live
Lucknow, 30 May, 2022 09:48 PMलखनऊ, (आईपीएन)। दूध देना बंद करने पर गाय को लाबारिस छोड़ने वाले किसान पर दर्ज होगा केस, लावारिस पशुओं पर लगाम को लेकर योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार की तरफ से पशु पालन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने यूपी विधान सभा में सोमवार को कहा है कि उन किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जायगा जो दूध देना बंद करने पर गायों को बेसहारा छोड़ देते हैं।

No Previous Comments found.