UFBU द्वारा आहूत दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित
Two-day nationwide bank strike called by UFBU postponed

IPN Live
Lucknow, 21 Mar, 2025 08:53 PMभारत सरकार एवं आईबीए के साथ यूएफबीयू की वार्ता में बनी सहमति
बैंक कर्मियों की सभी मांगों पर त्वरित चर्चा करके उनका समयबद्ध निस्तारण करने का मिला आश्वासन
लखनऊ, 21 मार्च 2025 (आईपीएन)। यूएफबीयू के बैनर तले देश के सभी बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी नौ सूत्री मांगो को लेकर निरंतर संघर्ष कर रहे थे। इसी संदर्भ में आज मुख्य श्रमायुक्त महोदय के सम्मुख भारत सरकार एवं भारतीय बैंक संघ के प्रतिनिधियों तथा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मध्य वार्ता में यह सहमति बनी कि बैंककर्मियों की सभी नौ मांगों पर त्वरित वार्ता करके उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा। यह जानकारी एनसीबीई के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार सिंह ने स्टेट बैंक प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
इस अवसर पर फोरम के जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य श्रमायुक्त महोदय द्वारा इस सहमति के अनुपालन को सुनिश्चित किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने सूचित किया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने आगामी 24 एवं 25 मार्च 2025 को प्रस्तावित बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल एवं अन्य सभी आंदोलनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं तथा आज की प्रस्तावित रैली भी स्थगित कर दी गई है।
No Previous Comments found.