पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को 40वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, सुपौत्र विराज बोले : बीबीडी परिवार उनके सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर

विराज सागर दास ने उनकी स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि 28 फरवरी 1979 को बाबू जी उ.प्र. के मुख्यमंत्री बने और 18 फरवरी 1980 तक उन्होंने प्रदेश की बागडोर संभाली। इस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में, राज्य के कर्मचारियों, कानून व्यवस्था, सहकारिता, भाषा व कौमी एकता की जो अनूठी मिसाल कायम की वह आज भी प्रासंगिक है। बीबीडी परिवार उनके बताये रास्ते पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर है।

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 3 Aug, 2025 08:28 PM
पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को 40वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, सुपौत्र विराज बोले : बीबीडी परिवार उनके सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर

लखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू बनारसी दास गुप्ता की 40वीं पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को डॉ0 अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के तत्वावधान में बाबू जी की पुराना किला स्थित कोठी में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर बीबीडी परिवार के सदस्यों ने बाबू जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। शिक्षा एवं खेल जगत के प्रमुख लोगों ने भी बाबू बनारसी दास की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास और अधिशासी निदेशक बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप आरके अग्रवाल ने पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबू जी को नमन किया।

पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री के सुपौत्र व बीबीडी गु्रप एवं डॉ0 अखिलेश दास फाउण्डेशन के प्रेसीडेंट विराज सागर दास ने उनकी स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि 28 फरवरी 1979 को बाबू जी उ.प्र. के मुख्यमंत्री बने और 18 फरवरी 1980 तक उन्होंने प्रदेश की बागडोर संभाली। इस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में, राज्य के कर्मचारियों, कानून व्यवस्था, सहकारिता, भाषा व कौमी एकता की जो अनूठी मिसाल कायम की वह आज भी प्रासंगिक है। बीबीडी परिवार उनके बताये रास्ते पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर है।

बता दें कि वर्तमान में विराज सागर दास बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, उ.प्र. बैडमिन्टन एसोसिएशन के चेयरमैन और यूपी ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं।

इस अवसर पर लखनऊ छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता, कैलाश पाण्डेय, अशोक सिंह, अचल मेहरोत्रा, पूर्व पार्षद डॉ0 पी.एस जायसवाल, चंद्र प्रकाश गोयल, राजीव बाजपेयी पूर्व पार्षद, निहाल खान, कमल वाल्मीकि, आयुष बाल्मीकि, वन्दना राज अवस्थी, शान बख्शी, आशा मौर्या, प्रिया गुप्ता, चन्द्रा रावत, उमा गुप्ता, कमलेश गुप्ता, राजेश सिंह काली, अजय श्रीवास्तव, रवि विश्वकर्मा, मनोज बाजपेयी, महेश राठौर, अनिल अवस्थी, सुनील यादव, अतीक अंसारी, हसन आब्दी, वसीम खान, के0सी0 यादव, सी0पी0 गोयल, अमन बाल्मीकि आदि ने भी बाबू जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.