मोहर्रम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : संवेदनशील इलाकों में रहेगी ड्रोन कैमरे की पैनी नजर

Tight security arrangements on Muharram: Drone cameras will keep a close watch on sensitive areas

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 27 Jun, 2025 01:34 AM
मोहर्रम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : संवेदनशील इलाकों में रहेगी ड्रोन कैमरे की पैनी नजर

लखनऊ, (आईपीएन)। मोहर्रम पर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों को पीएसी बलों के सुरक्षा घेरे में रखने की तैयारी है। मोहर्रम की पहली तारीख से लेकर दस मोहर्रम को निकलने वाले जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरे की पैनी नजर हर एक शख्स पर रहेगी। इस दौरान शांति-व्यवस्था को भंग का प्रयास करने वालों निपटने के लिए कमिश्नरेट पुलिस को सतर्क तो किया ही गया है साथ ही अर्धसैनिक व पीएसी की 115 कंपनी को भी लगाया गया है।

पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के मुताबिक मोहर्रम पर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के मद्देनजर 18 अपर पुलिस उपायुक्त, 54 सहायक पुलिस आयुक्त, 114 निरीक्षक, 868 उपनिरीक्षक, 87 महिला उपनिरीक्षक, 2273 मुख्य आरक्षी, आरक्षी, 654 महिला आरक्षी, 15 कंपनी पीएसी व एक कंपनी एटीएस के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान शांति-व्यवस्था में किसी ने खलल डालने की कोशिश तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर का कहना है कि मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस की वीडियो ग्राफी भी की जाएगी।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.