होली पर्व और जूमे की नमाज पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त : चारों ओर रहेगा पुलिस का पहरा, 5000 अधिकारी व 75 राजपत्रित अफसर रहेंगे मुस्तैद
Tight security arrangements on Holi festival and Friday prayers: Police will be on guard all around, 5000 officers and 75 gazetted officers will be on alert

IPN Live
Lucknow, 14 Mar, 2025 02:17 AMलखनऊ, (आईपीएन)। आगामी 14 मार्च को होली पर्व और जूमे की नमाज पुलिस के सामने चुनौती है। एक साथ दोनों पर्व की वजह से संवेदनशीलता बढ़ गई है। इस दौरान शरारती तत्वों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर का कहना है कि इस दौरान पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि रंग खेलने और जूमे की नमाज के दौरान अर्धसैनिक बलों व पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे।
होली के दौरान आपसी रंजिश में मारपीट व खूनी संघर्ष की घटनाओं की वजह से यह त्योहार हमेशा ही संवेदनशील रहा है।
होलिका दहन से लेकर रंग खेले जाने तक पुलिस के सामने संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थानों की कड़ी चुनौती रहती है।
ऐसे में आगामी 14 मार्च को होली पर्व और जूमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा लगातार दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर अपील कर रहे हैं कि एक-दूसरे में भाईचारा कायम रहे।
हालांकि जूमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। नमाज करीब सभी मस्जिदों में दो बजे कर दी गई है।
वहीं पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर का कहना है कि इस दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर राजधानी लखनऊ में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
No Previous Comments found.