आजादी की बातें करते हैं पर काम गुलामी वाला, विपक्ष का यही दोहरा चरित्र है उसका विजनः योगी आदित्यनाथ
They talk of freedom but their work is slavery, this dual character of the opposition is its vision: Yogi Adityanath

IPN Live
Lucknow, 14 Aug, 2025 06:58 PM-मानसून सत्र में अंतिम दिन विधानसभा में ‘विजन 2047’ पर जारी चर्चा के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर किया प्रहार
-'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी' की सोच विपक्ष पर हावी, केवल सत्ता प्राप्ति तक सीमित है विजनः सीएम योगी
-सीएम योगी ने 'कुएं के मेंढक से की विपक्ष की तुलना, बोलेः जिसकी जितनी दृष्टि होगी वह उतना ही देख सकेगा
-सीएम योगी बोलेः जो गौमाता को धोखा दे सकते हैं वह किसी को भी धोखा दे सकते हैं, आपको तो गौमाता का श्राप ही ले डूबेगा, 2027 के सपने छोड़ दें
-बकिंघम पैलेस से क्वीन विक्टोरिया की बग्घी मंगाने वाले भला क्या स्वदेशी की बात करेंगेः सीएम योगी
-सीएम योगी ने शिवपाल सिंह यादव पर भी किया कटाक्षः बोलेः चच्चा खा गए गच्चा
-सीएम योगी बोलेः मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं प्रदेश में कोई विद्यालय नहीं होने जा रहा है बंद
-विपक्ष घोषित तौर पर है महिला विरोधी, दुर्योधन का स्मारक बनाने की मंशा वाले क्या करेंगे विरासत का सम्मानः योगी आदित्यनाथ
-विपक्ष को जवाब देते हुए सीएम योगी ने कविताओं, रामचरित मानस की चौपाइयों और शायरी का किया उपयोग
लखनऊ, 14 अगस्त 2025, (आईपीएन)। विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर हमलावर दिखे। उन्होंने विजन 2047 को लेकर बहस में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों के साथ विशेष तौर पर नेता विरोधी दल का स्वागत किया। उन्होंने विजन 2047 को प्रदेश में क्रियान्वित किए जाने को लेकर जारी चर्चा में विपक्ष पर कविताओं, रामचरितमानस की चौपाइयां और शायरी का प्रयोग करते हुए कटाक्ष किए। उन्होंने विजन 2047 को लेकर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर तंज कसने के साथ ही 24 घंटे से अधिक समयावधि से जारी चर्चा को उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत करते हुए कहा कि ये उन लोगों की आंखें खोलने वाला है जो विधायिका पर अंगुली उठाते हैं। उन्होंने कहा कि यह अपने-अपने दृष्टिकोण की बात होती है। उत्तर प्रदेश भारत की ऊर्जा का केन्द्र बिन्दु है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आज उत्तर प्रदेश एक आशा और उम्मीद बन चुका है। उत्तर प्रदेश देश को नेतृत्व भी प्रदान कर रहा है। देश आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत की संकल्पनाओं को आगे बढ़ा रहा है। ऐसे में, विजन 2047 विकसित भारत के विकसित उत्तर प्रदेश की नींव रखने वाला है। विकसित भारत में उत्तर प्रदेश कैसे विकसित हो, अगले 30 वर्षों की यात्रा का दृश्यावलोकन करने का सबसे अच्छा समय है।
विकास पर कम, सत्ता प्राप्ति पर ज्यादा केंद्रित है विपक्ष की सोचः सीएम योगी
सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के लिए कहा कि वे काफी बुजुर्ग हैं, अनुभवी हैं। वे जब अपने स्वयं के विवेक से बोलते हैं तो सही बोलते हैं मगर जब दूसरों के द्वारा संचालित होने लगते हैं तो दिक्कत होती है। उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि कभी-कभी उनको मुर्गा भी याद आने लगता है, जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि खाने-पीने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। विरोधी दल के सदस्यों द्वारा कही गई बातों पर सीएम योगी ने कहा कि मुझे इस पर एक बात याद आयी है कि 'बड़ा हसीन है इनकी जबान का जादू, लगाकर आग बात बहारों की करते हैं।' उन्होंने कहा कि मैं देख रहा था कि विपक्ष की सोच विकास की कम और सत्ता प्राप्ति पर ज्यादा सीमित थी। फिर उन्होंने कहा कि जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियां लूटीं वही नसीब के मारों की बात करते हैं।
विपक्ष परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी से ग्रस्त
सीएम योगी ने पीडीए को परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताते हुए कहा कि आपकी इसी सोच का नमूना दिख रहा है। स्वामी विवेकानंद ने इसी को 'कूप मंडूक' होना कहा था। उन्होंने विपक्ष को कुएं का मेंढक होने की बात कहते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यही दृष्टि आप लोगों की है। दुनिया आगे बढ़ रही है, एक प्रतिस्पर्धा चल रही है लेकिन आपलोग अभी भी अपने परिवार तक सीमित हैं। आप परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी का शिकार हो चुके हैं और प्रदेश को भी इसी का शिकार बनाना चाहते हैं।
किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम करता है विपक्ष: सीएम योगी
सीएम योगी ने एमएसपी को लेकर नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 तक किसानों की आंखों में आपने धूल झोंकने का काम किया। उनके खाद्यान्न उत्पादन को बिचौलियों के माध्यम से आपने खरीदने का काम किया था, वहीं आज डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
गौमाता को धोखा देने वाले किसी को भी दे सकते हैं धोखा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी बोले कि आप लोग जब गौमाता को धोखा दे सकते हैं तो किसको नहीं धोखा देंगे आप। आप गाय का दूध तो पीते थे मगर उन्हें सड़कों पर छोड़ देते थे, कसाइयों के हवाले करा देते थे। आज डबल इंजन की सरकार में 7727 गो आश्रय स्थलों में गोवंश को रखा गया है। आपने गाय का दूध जरूर पिया पर कुछ ऐसा नहीं किया जिससे गाय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित हो सके। आपको तो गौमाता का ही श्राप ले डूबेगा। इसीलिए 2027 में सत्ता में आने का सपना मत देखिए।
सीएम योगी बोलेः ये महाकाल का आसन है...
माता प्रसाद पाण्डेय के समक्ष पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की पंक्तियों को पढ़ते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी की विरासत हर व्यक्ति नहीं पा सकता है, ये महाकाल का आसन है इस पर न किसी का शासन है। नित सिसक रहा कमलासन है, यह सिंहासन सिंहासन है। यह सम्मानित अधिराजों से, अर्चित है राज समाजों से। इसके पद रज पोंछे जाते हैं भूपों के सिर के ताजों से। इसकी रक्षा के लिए भी कुर्बानी पर कुर्बानी है। राणा तू इसकी रक्षा कर, ये सिंहासन स्वाभिमानी है। ये विरासत वही है जो काशी, अयोध्या, मां विध्यवासिनी धाम व चित्रकूट में देखने को मिल रही है। आपको पीड़ा होती है ये समझ आता है। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन की बात हम अभी नहीं करेंगे क्योंकि विपक्ष तो पहले ही 2016 में कह चुका है कि वह दुर्योधन का स्मारक बनाएंगे।
अधूरा नेटवर्क और ठहरा निवेश दिखाता है विपक्ष का चेहरा
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के एक सम्मानित सदस्य कह रहे थे कि विजन हमारा है, वाह रे विजन। 1947 से 2017 तक अधूरा नेटवर्क और ठहरा निवेश इनके विजन को दर्शाता है। उन्होंने स्वदेशी की भावना, उद्यमियों के हित, प्रदेश में 2017 के पहले उद्योग बंदी व पलायन की स्थिति को लेकर भी विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया। सीएम योगी ने ओडीओपी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों को गिनाते हुए त्योहारों पर प्रदेश में बने उत्पादों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा कि मुझसे कोई राष्ट्राध्यक्ष मिलने आता है तो मैं उसे यहां के प्रोडक्ट देता हूं, आप तो सैफई महोत्सव व रामपुर में जन्मदिवस मनाने के लिए बकिंघम की बग्घी मंगाते थे, वह भी रानी विक्टोरिया की। क्या आचरण है ये, यही आपका दोहरा चरित्र व विजन है। आप बात आजादी की करते हैं पर काम गुलामी वाला करते हैं।
शिवपाल सिंह यादव पर कसा तंज
सीएम योगी ने शिवपाल सिंह यादव पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चच्चा भी गच्चा खा गए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को विद्यालय बंदी पर कहा कि आपको ऐसे शब्द नहीं कहने चाहिए थे। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रदेश सरकार किसी भी विद्यालय को बंद नहीं करने जा रही है। उन्होंने माता प्रसाद पाण्डेय से अटल आवासीय विद्यालय का दौरा करने को कहा। उन्होंने स्वतंत्र देव सिंह द्वारा बिलारी के विधायक को ऐसी कसम खिला दी है कि वह समझ ही नहीं पा रहे हैं क्या करें। उन्होंने मजाक में कहा कि ऐसी कसमें न खिलवाया करें, वह तो ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि किसकी कसम खाएं और भला खन्ना जी किसके नाम पर कसम खाएंगे।
आपके लिए तो ग से गधा ही सबसे अच्छा
शिक्षा पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम तो ग गणेश और ग से गमला भी मानकर पढ़ा देते हैं, आपने तो ग से गधा प्रदेश के बच्चों को पढ़ाया है। परीक्षाओं में नकल को आपने बढ़ावा दिया। अपनी राजनीति की विकृत सोच का शिकार मासूम बच्चों को न बनाएं। 50 हजार बच्चों की मौत हुई है पिछले 40 वर्षों में और 4 बार समाजवादी पार्टी की सरकार थी, आखिर कौन जिम्मेदार है। सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज की बात कहते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप डिप्टी सीएम को कभी वहां बुलाइये और इसी बहाने भोजन भी खिलाइये मगर बुलाइये तो। सीएम योगी ने मजाक करते हुए कहा कि आप ऐसा नहीं करेंगे, आप उनके साथ दुश्मनी करेंगे। अरे, इस उम्र में दुश्मनी नहीं करनी चाहिए।
मैं खाऊं, मैं पियूं लेकिन बाकी लोग भूखे मरें इसमें विपक्ष को आता है मजा
प्रदेश के बच्चों के भविष्य के कल्याण के लिए विपक्ष के प्रयासों को कटघरे में खड़ा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आपका कोई विजन नहीं था और फुर्सत भी नहीं थी, क्योंकि आपके खुद के बच्चे तो विदेशों में पढ़ते हैं। कुछ लोग इस सब से ऊपर उठ चुके हैं, इसलिए उसमें आप लोगों की सोच नहीं थी। प्रदेश के बच्चों के भविष्य की सुरक्षा आप करना भी नहीं चाहते थे क्योंकि स्वयं तक सीमित थे। मैं खाऊं, मैं पियूं लेकिन बाकी लोग भूखे मरें इसमें आपको मजा आता था। हम तो बच्चों के लिए सीएम पोषण मिशन लागू करना चाहते हैं जिससे प्रदेशभर के सभी बच्चे आच्छादित हो सकें। आपके समय में तो शराब माफिया तय करते थे कि पोषण कैसा करना चाहिए, हमने उसे बंद किया। उत्तर प्रदेश की ही उपज और उत्पादों से उत्तर प्रदेश के भविष्य बच्चों को आहार की पुष्टता उपलब्ध होगी। यह भी एक तथ्य है कि अगर वह पुष्ट हो गए तो आप उनका शोषण कैसे कर पाएंगे।
प्रदेश की नियुक्तियों में पिक एंड चूज नहीं
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप लोग तो घोषित तौर पर महिला विरोधी हैं। उन्होंने कहा, देख सपाई, बेटियां घबराईं। वहीं, नियुक्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी में किसी भी नियुक्ति में पिक एंड चूज यानी किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है। विरासत के सम्मान को लेकर उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा रामचरितमानस के पन्ने फाड़ने वाले भला विरासत का क्या सम्मान करेंगे।
No Previous Comments found.