सुषमा खर्कवाल ने हरियाणा में स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन पर रखा लखनऊ मॉडल

Sushma Kharkwal presented Lucknow model on cleanliness and garbage management in Haryana

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 17 Jun, 2025 01:43 AM
सुषमा खर्कवाल ने हरियाणा में स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन पर रखा लखनऊ मॉडल
लखनऊ, (आईपीएन)। हरियाणा के पंचकूला में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 115वीं कार्यकारिणी बैठक में देशभर के महापौरों ने भाग लिया। इस गरिमामय आयोजन में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी का प्रतिनिधित्व किया और लखनऊ में हो रहे सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन के कार्यों की जानकारी राष्ट्रीय मंच पर दी।

*मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति*

इस विशेष बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शहरी विकास मंत्री विपुल गोयल, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल सहित देशभर से आए महापौरों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। इस बैठक का उद्देश्य नगर निकायों के बीच बेहतर समन्वय, कार्यप्रणाली में एकरूपता और शहरी विकास की दिशा में प्रभावशाली पहल करना था।

*महापौर ने स्वच्छता रैंकिंग की प्रक्रिया में बदलाव की उठाई मांग*

बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल ने मांग उठाई कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग की प्रक्रिया को दो अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जाए। पहली श्रेणी उन नगर निगमों की हो जहां 74वां संविधान संशोधन लागू है, और दूसरी श्रेणी उन नगर निगमों की जहां यह संशोधन लागू नहीं है। उनका मानना है कि सभी नगर निगमों को एक समान मानकर रैंकिंग देना न्यायसंगत नहीं है। इस पर चर्चा करते हुए सभी ने यह भी मांग की कि देशभर में मेयर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से हो, मेयर का कार्यकाल पाँच वर्षों का सुनिश्चित किया जाए और 74वां संशोधन पूरे देश में लागू किया जाए, जिससे नगर निकाय अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकें।

*महापौर ने प्रस्तुत किया लखनऊ का कूड़ा प्रबंधन मॉडल*

बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ नगर निगम के कूड़ा प्रबंधन मॉडल को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कैसे शिवरी प्लांट में ठोस कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जा रहा है। लखनऊ नगर निगम इस कचरे से खाद और RDF (Refuse Derived Fuel) तैयार कर राजस्व अर्जित कर रहा है। महापौर ने यह भी बताया कि ब्राजील से आए प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में लखनऊ में कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था का अवलोकन किया था, साथ ही आंध्र प्रदेश के शहरी विकास मंत्री भी लखनऊ की सफाई व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए आए थे।

*पर्यावरण सुधार में लखनऊ की बड़ी पहल*

उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ में 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन कूड़ा उठाने के कार्य में लगाए गए हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान मिल रहा है। यह पहल न केवल लखनऊ की स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि ग्रीन सिटी के तौर पर लखनऊ की पहचान भी मजबूत कर रही है।

*विमान हादसे में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि*

बैठक में देशभर के महापौरों ने अपने-अपने शहरों में किए जा रहे नवाचार और अच्छे कार्यों की जानकारी साझा की। साथ ही, अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों, जिनमें पूर्व महापौर और पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी भी शामिल थे, को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

यह बैठक न केवल अनुभव साझा करने का माध्यम बनी, बल्कि शहरी प्रशासन को और अधिक सशक्त व सक्षम बनाने की दिशा में सुझावों और मांगों का एक सशक्त मंच भी बनी।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.