'प्रेरणा परिवार' ने मनाया होलिकोत्‍सव

'Prerna Parivar' celebrated Holikotsav

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 12 Mar, 2025 12:47 AM
'प्रेरणा परिवार' ने मनाया होलिकोत्‍सव

- लखनऊ के गोमतीनगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में मंगलवार की संध्‍या में पुष्‍पों की होली का विशेष आयोजन

- लोक गायन व नृत्‍य के साथ ही विभिन्‍न जिलों के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद लेते हुये विचारों का भी किया गया आदान-प्रदान

लखनऊ, (आईपीएन)। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से प्रेरित 'प्रेरणा संस्‍था' की ओर से लखनऊ के गोमतीनगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में मंगलवार की संध्‍या में पुष्‍पों की होली का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सभी ने आपससमें पुष्पों की होली खेली। अवधी लोक गायन व भरवाई नृत्‍य का आयोजन आकर्षण के केन्द्र रहे।  

भारत का प्राचीनतम त्‍योहार होली हिन्‍दू धर्म का मुख्‍य पर्व है।  इस पर्व की गरिमा बनाये रखने का संदेश देने के उद्देश्य से गत वर्ष भी प्रेरणा संस्‍था ने इसी रंगोत्‍सव को ऐसे ही हर्षोल्‍लास के साथ मनाया था।

होली भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण और रंगों से परिपूर्ण त्योहार है, जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। यह सौहार्द और समरसता का संदेश देता है। होली का पर्व समाज में एकता और मेल-मिलाप का प्रतीक माना जाता है। इसमें लोग जाति और वर्ण के भेदभाव को भूलकर एक-दूसरे के साथ रंग खेलते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग, गुलाल और मिठाइयाँ खिलाकर बधाइयाँ देते हैं। होली का धार्मिक महत्व भी है। हिंदू धर्म में इसे श्री कृष्ण और राधा के साथ उनकी लीला और होलिका दहन से जोड़ा जाता है। होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक भी कहा जाता है। होली का पर्व न केवल आनंद और उल्लास का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे समाज में एकजुटता और प्रेम को बढ़ावा देने का अवसर भी है। इस दिन लोग व्‍यक्तिगत मनमुटाव भूलकर एक-दूसरे से मिलते हैं और समरसता को बढ़ावा देते हैं। इससे समाज में सौहार्द और सामूहिकता की भावना प्रबल होती है। होली न केवल एक खेल है, बल्कि यह मनुष्य को समाज में प्रेम एवं एकता को भाव जगाने एवं प्रसार करने का संदेश भी देती है।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित : 

इस अवसर पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन, क्षेत्र प्रचारक अनिल,  प्रांत प्रचारक कौशल, राष्ट्रधर्म के निदेशक मनोजकांत, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री एकेशर्मा, पर्यटन मन्त्री जयवीर सिंह, जलशक्ति मन्त्री स्वतंत्रदेव सिंह, खाद्य मंत्री सतीश शर्मा, उद्यान मंत्री दिनेश सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमलसी पवन सिंह, एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, RML के CMS डा विक्रम सिंह, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के निदेशक डा. एमएल भट्ट, 'प्रेरणा परिवार' के प्रशांत भाटिया, अभिनव भार्गव, जतिन वर्मा, अक्षय खोसला, शिखा भार्गव, गुंजित कालरा, शरद जैन, अंकुर अग्रवाल, निखिल, अंशुमान, अंकितजी, विकास, विराजदास,  पूर्व मेयर संयुक्‍ता भाटिया, भाजपा के प्रदेश महामन्त्री संजय राय, नीरज सिंह सहित समाज के विभि‍न्‍न वर्गों के सम्‍मानित लोग उपस्‍थ‍ित रहे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.