प्रेरणा कप सीजन 1 – कैप्टन मनोज पांडे की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 3 जुलाई को
Prerna Cup Season 1 - Cricket tournament in memory of Captain Manoj Pandey to be inaugurated on 3rd July

IPN Live
Lucknow, 3 Jul, 2025 12:56 AMलखनऊ, (आईपीएन)। कैप्टन मनोज पांडे (परमवीर चक्र) की शहादत को नमन करते हुए प्रेरणा कप सीजन 1 का उद्घाटन समारोह दिनांक 3 जुलाई (शहीद दिवस) को प्रातः 7:30 बजे, जायपुरिया क्रिकेट ग्राउंड, परा, लखनऊ में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रेरणादायक आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा, मुख्य स्टाफ अधिकारी, सेंट्रल कमांड। प्रतियोगिता की पहली टक्कर बेहद रोमांचक होगी, जिसमें एनडीबीजी (NDBG) और डिफेंस 11 (Defence XI) आमने-सामने होंगे।
इस टूर्नामेंट में कुल 30 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें विशेष उल्लेखनीय हैं – डिफेंस 11, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11, अविरल टाइम्स, सीआईडी एवं अन्य प्रतिष्ठित टीमें जो खेल के साथ देशभक्ति की भावना को आगे बढ़ा रही हैं।
अविशा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य सेना और आम नागरिकों के बीच के संबंधों को मजबूत करना, युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है।
No Previous Comments found.