मुस्लिम समाज को भी 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' नीति वाली सरकार का लाभ मिलना चाहिए : मोहसिन रजा
Muslim society should also get the benefit of the government with the policy of 'Sabka Saath Sabka Vikas and Sabka Vishwas': Mohsin Raza

IPN Live
Lucknow, 11 Sep, 2025 09:50 PMलखनऊ, (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने आज लखनऊ स्थित ईदगाह पहुँचकर वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना हज़रत ख़ालिद रशीद फरंगी महली से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर दोनों के बीच मुस्लिम समाज के शिक्षा, युवाओं के विकास, रोज़गार और सामाजिक सद्भाव जैसे विषयों पर चर्चा हुई। मोहसिन रज़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की नीति पर कार्य कर रही है और मुस्लिम समाज को भी इसका भरपूर लाभ मिलना चाहिए।
यह मुलाकात आपसी सद्भाव, भाईचारे और समाज के उत्थान की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा रही है।
No Previous Comments found.