Mirzapur Train Accident : छत्तीसगढ़ के बाद अब कालका एक्सप्रेस की चपेट में आकर छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
Mirzapur Train Accident: After Chhattisgarh, six pilgrims died tragically after being hit by the Kalka Express.
IPN Live
Lucknow, 5 Nov, 2025 07:46 PMमिर्जापुर, 05 नवम्बर 2025 (आईपीएन)। बिलासपुर छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मालगाड़ी और एक्सप्रेस की आमने-सामने की हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत व कई लोगों के घायल होने का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन के पास बुधवार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर एक खौफनाक मंजर सामने आया है। यहां हावड़ा-कालका मेल एक्सप्रेस की चपेट में आकर छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी दनदनाती हुई चली आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेन श्रधालुओं को कुचलते हुए चली गई।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब नौ बजे सोनभद्र की ओर से आ रही गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। ट्रेन से उतरे श्रद्धालु, जो कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए चुनार आए थे। बताया जा रहा है कि ओवर ब्रिज पर अधिक भीड़ देख अन्य श्रधालु रेलवे लाइन पार कर जा रहे थे कि तभी तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आये छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर आ रही है। रेल प्रशासन और पुलिस मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

No Previous Comments found.