सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार निलम्बित

Mines Inspector Pankaj Kumar posted in Sultanpur suspended

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 7 Jan, 2026 03:22 AM
सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार निलम्बित
सचिव एवं निदेशक माला श्रीवास्तव ने किया निलम्बित

कार्यो मे लापरवाही एवं उदासीनता  किसी भी दशा मे  क्षम्य नही होगी : माला श्रीवास्तव

लखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में भुतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव एवं निदेशक माला श्रीवास्तव ने जनपद सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरते जाने तथा अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने में विफल होने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय लखनऊ सम्बद्ध कर दिया है। 

यह जानकारी देते हुये सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग माला श्रीवास्तव ने बताया अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के बहुत सख्त निर्देश विभाग के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को दिये गये हैं और कहीं भी किसी भी स्तर पर  कोई विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उप खनिजों के अवैध  खनन या अवैध परिवहन मे संलिप्त पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.