MLA डॉ. राजेश्वर ने UPCM से की मुलाकात - लखनऊ को भारत की सबसे स्मार्ट राजधानी बनाने हेतु सौंपा विस्तृत नीति-पत्र
MLA Dr. Rajeshwar met UPCM - submitted a detailed policy document to make Lucknow the smartest capital of India.

IPN Live
Lucknow, 17 Oct, 2025 02:44 AMलखनऊ, (आईपीएन)। राजधानी लखनऊ में सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर लखनऊ के सर्वांगीण विकास से जुड़ा एक व्यापक नीति-पत्र (Policy Note) प्रस्तुत किया। इस नीति-पत्र का उद्देश्य लखनऊ को भारत की सर्वश्रेष्ठ, सुव्यवस्थित, हरित और टेक्नोलॉजी-आधारित राजधानी के रूप में विकसित करना है।
डॉ. सिंह द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में शहर की प्रमुख नागरिक समस्याओं - जलभराव, ट्रैफिक जाम, कचरा प्रबंधन, प्रदूषण और स्वास्थ्य सेवाओं — के स्थायी समाधान के साथ-साथ स्मार्ट गवर्नेंस, ग्रीन मोबिलिटी और नागरिक भागीदारी का एकीकृत मॉडल प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से “High-Level Capital Development Review Committee” गठित करने का अनुरोध किया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। यह समिति राजधानी की प्रमुख परियोजनाओं की प्रत्येक तीन माह में समीक्षा कर प्रतिवेदन सीधे मुख्यमंत्री को देगी, जिससे जवाबदेही और तेज़ क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
*प्रमुख प्रस्तावों में शामिल हैं :*
* एआई-आधारित ड्रेनेज एवं ट्रैफिक सिस्टम (सिंगापुर और लंदन मॉडल)।
* शिवरी वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का विस्तार (700 → 1200 MT/Day) तथा “स्वच्छ लखनऊ पॉइंट्स” नागरिक पुरस्कार योजना।
* गोमती नदी पुनर्जीवन 2.0 – रीयल-टाइम सेंसर एवं ऑक्सीजन पार्क निर्माण।
* ग्रीन लखनऊ मिशन 2030 – 10 अर्बन फॉरेस्ट, 50 ऑक्सीजन पार्क और रूफ-टॉप गार्डन।
* एआई-आधारित Health Watch Portal और मोबाइल क्लिनिक।
डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को मीडिया कर्मियों के लिए “राज्य स्तरीय कल्याण कोष” बनाने तथा सरोजनी नगर क्षेत्र की लंबित विकास परियोजनाओं के शीघ्र निस्तारण का भी अनुरोध किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावों पर अत्यंत सकारात्मक एवं प्रेरक प्रतिक्रिया दी।
*“योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी और अनुशासित नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सुशासन और विकास का राष्ट्रीय मॉडल बन चुका है। इसी गति से लखनऊ को भी देश की सबसे स्मार्ट और हरित राजधानी बनाया जा सकता है,* ” - डॉ. राजेश्वर सिंह, विधायक (170) सरोजिनी नगर, लखनऊ
No Previous Comments found.