कैंसर रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है KSSSCI, निदेशक बोले : UP सरकार से मिल रहा है हर स्तर पर सहयोग
KSSSCI is proving to be a boon for cancer patients, the director said: We are getting support from the UP government at every level

IPN Live
Lucknow, 10 Sep, 2025 08:23 PMलखनऊ, (आईपीएन)। कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान अपने विश्वस्तरीय मशीनों, योग्य चिकित्सकों व उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ कैंसर रोगियों के उपचार में उच्च मानक स्थापित कर रहा है। संस्थान की लोकप्रियता बढ़ने से यहां सूदूर स्थानों से आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यह जानकारी कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो0 मदन लाल ब्रह्म भट्ट ने संस्थान में आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि कैंसर संस्थान में सप्ताह में छः दिन ओपीडी सेवा संचालित है, लगभग 400 मरीज ओपीडी से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सभी संकाय विभाग सक्रिय रूप से संचालित हो रहे हैं। संस्थान में 280 इन्डोर बेड संचालित है, जिसे शीघ्र ही 500 कर लिया जायेगा, इसके साथ ही कैंसर संस्थान में आठ आपरेशन थियेटर के माध्यम से प्रति सप्ताह औसत 12 से 15 सर्जरी की जा रही है।
निदेशक श्री भट्ट ने कहा कि संस्थान की कार्यक्षमता में वृद्धि हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में वृहत स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों व कार्मिकों की नियुक्ति की गयी है तथा उच्च वैश्विक तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक मशीनों की खरीद की गयी है। जिन प्रमुख मशीनों की खरीद की गयी है उनमें साइबर नाइफ, पेट सीटी, उच्चस्तरीय ब्रेकीथेरेपी डिजिटल रेडियोग्राफी, युएसजी मशीन के साथ लगभग 5.5 करोड़ की लागत से डीजीटल मेमोग्राफी युनिट का संचालन प्रमुख है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही टेमोथेरेपी, डिजिटल पैथालॉजी, न्यूरोसर्जिकल माइक्रोस्कोप की खरीद की जायेगी। संस्थान में विश्वस्तरीय ब्लड बैंक भी स्थापित किया गया है।
श्री भट्ट ने कहा कि संस्थान में चिकित्सा शिक्षा हेतु चार नये विभागों के संचालन के लिए मान्यता ली गयी है तथा शोध व नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आईआईटी जैसे संस्थानों से 11 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये हैं। उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में जो लोग इधर उधर भटक रहे हैं, उन्हें यहां की सुविधाओं के बारे में अवगत कराकर सुलभ एवं सस्ते उपचार हेतु प्रोत्साहित करें।
निदेशक ने बताया कि संस्थान में प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष, आयुष्मान भारत योजना, आसाध्य रोग योजना तथा पं0 दीनदयाल कैशलेस योजना से हजारों की संख्या में रोगी लाभान्वित हो रहे हैं। इन योजनाओं के संचालन में सरकार का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। संस्थान इंफ्रास्ट्रक्चर, मानव संसाधन पर्यावरण व रोगी कल्याण की दिशा में दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है।
निदेशक का कहना है कि प्रचार प्रसार के अभाव में अभी सभी नागरिकों के पास संस्थान से संबंधित जानकारी ही नहीं है। ऐसे में संस्थान का फोकस अब इसकी उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का है जिससे जरूरतमंद व्यक्ति संस्थान की सुविधाओं का उचित और सही समय पर लाभ उठा सके।
श्री भट्ट ने बताया कि उन्हें संस्थान के संचालन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इलाज के लिए कई कैंसर संस्थान हैं, जिनमें लखनऊ में कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, पीजीआई (PGI) और केजीएमयू (KGMU), वाराणसी में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और कानपुर में जेके कैंसर इंस्टीट्यूट प्रमुख सरकारी संस्थान हैं। इसके अलावा, रोहिलखंड कैंसर संस्थान (बरेली), अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट (अलीगढ़) और विभिन्न शहरों में स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मैक्स हॉस्पिटल, और अपोलोमेडिक्स जैसे निजी अस्पताल भी मरीजों को व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करते हैं।
No Previous Comments found.