वन्देमातरम् पर यूपी विधान सभा में चर्चा, DCM केशव बोले : वन्देमातरम् आजादी का महामन्त्र है

Discussion on Vande Mataram in UP Legislative Assembly, DCM Keshav said: Vande Mataram is the great mantra of freedom.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 23 Dec, 2025 12:47 AM
वन्देमातरम् पर यूपी विधान सभा में चर्चा, DCM केशव बोले : वन्देमातरम् आजादी का महामन्त्र है

खनऊ: (आईपीएन)। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा में विशेष चर्चा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने कहा कि वह देश की आजादी के आन्दोलन मे भाग लेने वाले महान क्रान्तिकारियो को नमन करते हैं, कहा कि जिन्होने फांसी के फंदे को चूम लिया, उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

कहा कि वन्देमातरम् आजादी का महामन्त्र है, वन्देमातरम सन्यासी विद्रोह की आग है, वन्देमातरम् भारत की शास्वत चेतना है, अंग्रेजो की पराधीनता से भारत को मुक्ति दिलाने का महामन्त्र रहा है।  वन्देमातरम् विकसित भारत- विकसित उत्तर प्रदेश का मन्त्र होने वाला है। वन्देमातरम का मतलब है, भारतमाता की जय। नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए, बिना भेदभाव सबका साथ- सबका विकास, हो रहा, यही वन्देमातरम है

देश के दुश्मनो के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, आपरेशन सिन्दूर हो, यही वन्देमातरम है।   उत्तर प्रदेश मे 15 करोड़ व देश मे 80 करोड़ से अधिक लोगो को बिना भेदभाव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मिले, यही वन्देमातरम है, कहा कि यह भारत की एकता की ताकत है, इसे जानो, समझो और स्वीकार करो। कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करना बन्द करे

वन्देमातरम गीत के जहां 150  वर्ष पूर्ण हुये है,  वहीं भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जन्म जयन्ती है, लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयन्ती है। कहा कि बचपन  मे हम देश प्रेम का यह गीत गाते थे- 

-"चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है"। कहा कि वन्देमातरम स्वतन्त्रता सेनानियों ने बोला तो यह मन्त्र सिद्ध हुआ, अंग्रेजो को भारत छोड़कर जाना पड़ा, यह वन्देमातरम की ताकत है।

 उधर विधान परिषद के एक प्रश्न के उत्तर मे  नेता सदन श्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट कहा कि यूपी बोर्ड को समाप्त करने  के सम्बन्ध मे  कोई प्रस्ताव विचाराधीन नही है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.