बिना टिकट यात्रा कराने पर संविदा परिचालक की सेवा समाप्त
Contract conductor's service terminated for allowing travel without ticket

IPN Live
Lucknow, 22 Jul, 2025 11:43 PMलखनऊ, (आईपीएन)। सुलतानपुर डिपो के संविदा परिचालक पवन कुमार शुक्ला को भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से उनकी संविदा समाप्त कर दी गयी है। पवन ने भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हुए 09 यात्रियों का टिकट नहीं बनाया था, जिसमें से मोतिगरपुर से सुलतानपुर के लिए 07 यात्री एवं कादीपुर से सुलतानपुर के लिए 02 यात्री शामिल थे। जिनका टिकट का किराया लेने के बावजूद निरीक्षण स्थल तक उनका टिकट इनके द्वारा जारी नहीं किया गया था।
विदित है कि पंकज कुमार अम्बेश सहायक यातायात निरीक्षक एवं रामजगत सहायक यातायात निरीक्षक, स्टेट फ्लाइंग चेकिंग स्कवाड ने सुलतानपुर डिपो की वाहन संख्या यूपी 42 बीटी 5388 ने 16 जुलाई, 2025 को परिचालक पवन कुमार के विरूद्ध शासन को जांच रिपोर्ट प्रेषित की थी, जिसमें इनके विरूद्ध 09 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराना पाया गया था।
इस सम्बनध में प्रबंधक प्रवर्तन गौरव वर्मा ने बताया कि उनके कार्यभार ग्रहण करने से अब तक की गयी कार्यवाही में 100 से अधिक इस प्रकार की घटनायें पाई गयी थी। उन्होंने बताया कि एक बड़े पैमाने पर डब्लू टी का गिरोह चलाया जा रहा है, जिसमें इनकी महत्वपूर्ण भूमिका पाई गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार एवं परिवहन मंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को बक्शा नहीं जायेगा। कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।
No Previous Comments found.