ला मार्टीनियर कॉलेज के 178वें वार्षिक पुरस्कार-दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्य सचिव, बोले: आज देश हर सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है

Chief Secretary attended the 178th Annual Awards Day ceremony of La Martiniere College, said: Today the country is progressing rapidly in every sector.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 5 May, 2024 03:41 AM
ला मार्टीनियर कॉलेज के 178वें वार्षिक पुरस्कार-दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्य सचिव, बोले: आज देश हर सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है

लखनऊ, 04 मई 2024 (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और विद्यालय ट्रस्ट लखनऊ मार्टिन चौरिटीज़ के वरिष्ठ ट्रस्टी दुर्गा शंकर मिश्रा ला मार्टीनियर कॉलेज के 178वें वार्षिक पुरस्कार-दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

      अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सम्मान प्राप्त करने वाले बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनमें असीम क्षमता होती है। बच्चे जब अच्छा कार्य करते हैं तो उसके पीछे परिवार और गुरु का अहम रोल रहता है।

      उन्होंने कहा कि आज देश हर सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए अनुशासन पर विशेष बल दिया और वि‌द्यालय के सांस्कृतिक गौरव को बनाए रखने की बात की। समारोह का समापन प्रधानाचार्य द्वारा आभार ज्ञापन, कॉलेज साँग तथा राष्ट्र-गान से हुआ।

      मुख्य सचिव ने शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद, वाद-विवाद, काव्य-पाठ, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं तथा व्यवहार एवं अनुशासन आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सभी छात्रों के प्रयासों की खुलकर सराहना की।

      इस क्रम में कॉलेज के सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में अचिंत्य शुक्ला व श्वेतार्क अस्थाना (मिडिल स्कूल), केशव मित्तल (सीनियर स्कूल), जपनीत सिंह भाटिया व चिराग केजरीवाल (छात्रावास), जस्टिन पेन, मंतव्य श्रीवास्तव तथा लुत्फी खान (उदाहरण एवं उत्साहवर्धन), रुमान असफाक हबीब (उदाहरण एवं सेवा) तथा लियोनेल मेकॅज़ी (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) को संबंधित क्षेत्र हेतु निर्धारित मेडल प्रदान किए गए।

        कॉलेज के सर्वश्रेष्ठ सदन के रूप में इस बार फिर से मार्टिन हाउस का दबदबा शेष तीनों सदनों पर यथावत रहा।

         विद्यालय के कनिष्ठ छात्रों ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य गैरी डॉमिनिक ऐवरेट, कॉलेज बरसर एड्रियन माइकल एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। प्रधानाचार्य गैरी ऐवरेट ने उन्हें ला मार्टीनियर कॉलेज की अनुकृति स्मृति-चिन्ह के रूप में भेंटकर उनका सम्मान किया।

      कॉलेज एनसीसी के तीनों अंगों जल, थल और वायु के रंगरूट छात्रों ने परम्परानुसार परेड और सलामी से मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर कॉलेज क्वायर ने मधुर संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.