CM योगी आज लखनऊ, अलीगढ़, सहारनपुर में, करेंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ, अलीगढ़ और सहारनपुर में करोड़ों रुपए की विकास परक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
IPN Live
Lucknow, 4 Jan, 2022 11:56 AMलखनऊ, 04 जनवरी 2022 (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ, अलीगढ़ और सहारनपुर में करोड़ों रुपए की विकास परक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण/शिलान्यास :-
1 - मुख्यमंत्री @myogiadityanath आज अलीगढ़ से ₹7,000 करोड़ लागत की '660 मेगावाट हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना' व UPPTCL के 440/220/132 के.वी. के 09 पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण एवं 220/132 के.वी. के 03 पारेषण उपकेंद्रों का शिलान्यास करेंगे।
2 - CM @myogiadityanath आज लखनऊ में ₹3,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं PMAY(शहरी) के 58,903 लाभार्थियों को ₹500 करोड़ से अधिक धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण करेंगे।
CM प्रदेश के 07 अन्य शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे।
3- मुख्यमंत्री @myogiadityanath आज जनपद सहारनपुर में ₹199 करोड़ लागत की 112 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे।
CM इस अवसर पर देवबंद में ATS कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे।

No Previous Comments found.