लखनऊ में चौधरी चरण सिंह जी के सम्मान में सीड पार्क की स्थापना करने जा रहे हैं- सीएम योगी

CM Yogi is going to establish a seed park in Lucknow in honour of Chaudhary Charan Singh ji.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 5 Mar, 2025 01:09 AM
लखनऊ में चौधरी चरण सिंह जी के सम्मान में सीड पार्क की स्थापना करने जा रहे हैं- सीएम योगी

लखनऊ, 4 मार्च। विधान सभा के बजट पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले ही दिन से किसानों की सुरक्षा और समृद्धि को शीर्ष प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान मानधन योजना, निःशुल्क सिचाई, स्वायल टेस्टिंग, सिचाई का रकबा बढ़ा, गन्ना मूल्य का समयबद्ध भुगतान, बिचौलियों से आजादी, MSP पर खरीद, नवाचार को प्रोत्साहन, खाद-बीज के पर्याप्त इंतजाम, जैसे अनेक कार्यों ने कृषि सेक्टर की तस्वीर बदल कर रख दी है। सीएम योगी ने कहा कि किसानों के अच्छी गुणवत्ता का बीज मिले इसके लिए लखनऊ में 251 करोड़ की लागत से चौधरी चरण सिंह जी के सम्मान में एक सीड पार्क की स्थापना करने जा रहे हैं। गो संरक्षण पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए गो माता को सड़कों पर घूमने नहीं देंगे। 

*हमने अपना पहला बजट किसानों की कर्जमाफी से प्रारंभ किया था- योगी*

सीएम योगी ने कहा कि कृषि विकास दर 2016-17 में 8.6% था जो 2023-24 में बढ़कर लगभग 14 फीसदी हो गया है। उन्होंने कहा कि विकास दर में यह वृद्धि इसलिए है क्योंकि किसानों को आश्वस्ति है कि सरकार उनके साथ है। सीएम योगी ने कहा कि हमने अपना पहला बजट किसानों की कर्जमाफी से प्रारंभ किया था। आज युवा भी खेती-किसानी को करियर के रूप में स्वीकार रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि  प्रति वर्ष 400 लाख टन फल एवं सब्जियों का उत्पादन करते हुए देश में प्रथम स्थान पर उन्होंने कहा कि 2016-17 में खाद्यान्न उत्पादन मात्र 557.46 लाख मीट्रिक टन था (यह भी बिचौलियों के माध्यम से क्रय किया जाता था) जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 668.39 लाख मीट्रिक टन हो गया है और सीधे किसानों के खरीदा जा रहा है। वर्ष 2016-17 में खाद्यान्न उत्पादकता 27.25 कुन्तल प्रति हेक्टेयर थी, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 30.51 कुन्तल प्रति हेक्टेयर हो गयी है।  तिलहन उत्पादकता वर्ष 2016-17 में मात्र 12.40 लाख मीट्रिक टन थी, वह 2023-24 में बढ़कर 28.31 लाख मीट्रिक टन हो गयी है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 2.50 करोड़ से अधिक किसानों को 80 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तान्तरित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2024-25 में माह दिसम्बर तक 28.58 लाख कृषकों द्वारा 19.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल का बीमा कराया गया है जिसमें, 9.33 लाख बीमित कृषकों को 495.41 करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है। 

*2017 से अब तक 2 लाख 73 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया- योगी*

उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक 2 लाख 73 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया, जो वर्ष 1995 से मार्च, 2017 तक 22 वर्षों में हुए कुल भुगतान से भी 60 हजार करोड़ अधिक है। वर्तमान में 119 चीनी मिलें क्रियाशील। चीनी मिलों की दैनिक पेराई क्षमता जो वर्ष 2017 से पूर्व, 7.50 लाख टीसीडी थी, वह बढ़कर अब 8.36 लाख टीसीडी हो गयी है। इस दौरान तीन नई चीनी मिलों की स्थापना, 06 चीनी मिलों का पुर्नसंचालन तथा 38 चीनी मिलों का क्षमता विस्तार हुआ है, जिससे लगभग 1.25 लाख लोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हुआ है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में 285 नई खांडसारी इकाइयों की स्थापना से लगभग 42 हजार लोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि इस बार के बजट में बागपत, छाता क्षेत्र में चीनी मिलों की क्षमता को बढ़ाने का प्रावधान किया है।

*बिचौलियों के माध्यम से नहीं सीधे किसानों से की जा रही अनाजों की खरीदारी- योगी*

सीएम योगी ने कहा कि गेहूं खरीद के मामले में 2012 से 2017 के बीच में 19 लाख लोगों से 94.38 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद कर 12, 808 करोड़ रूपये का भुगतान। (बिचौलियों से खरीद) । वहीं 2017-18 से 2024-25 के बीच 49 लाख 69 हजार 576 किसानों (ढाई गुना से अधिक) 233.99 लाख मीट्रिक टन (लगभग ढाई गुना धान) खरीद कर 43 हजार 424 करोड़ से अधिक का (साढ़े तीन गुना) भुगतान  सीधे किसानों को किया गया है। इसके अलावा धान खरीद में 2012 से 2017 के बीच 14 लाख 87 हजार 519 लोगों से 123.61 लाख मीट्रिक टन धान खरीद कर 17 हजार 190 करोड़ रूपये का भुगतान बिचौलियों के माध्यम से किया गया। वहीं 2017-18 से 2024-25 के बीच 69 लाख 82 हजार 716 किसानों से (पांच गुना अधिक) 456.86 लाख मीट्रिक टन (तीन गुने से अधिक) धान खरीद कर 88 हजार 746 करोड़ से अधिक (पांच गुने से अधिक) का भुगतान सीधे किसानों को किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार बाजरा की खरीद कर रही है, प्रदेश में पहली बार ज्वार की खरीद हुई है, मक्का भी सीधे किसानों से खरीदा जा रहा है। 

*कृषि विभाग की स्थापना के 150 वर्ष को बीज वर्ष के रूप में मनाया जाएगा*

सीएम योगी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सीडलिग का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे लगभग 60 हजार महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। सीएम योगी ने कहा कि कृषि विभाग की स्थापना के 150 वर्ष को बीज वर्ष के रूप में मनाया जाएगा , जिसमे अन्नदाता किसान को उन्नत बीज प्राप्त हो इसके लिए लखनऊ में 251 करोड़ की लागत से भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिह जी के सम्मान में एक सीड पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही  प्रदेश एवं बुंदेलखंड के 26 जनपदों को यूपी एग्रीज के अंतर्गत आच्छादित कर लगभग 4000 करोड़ का निवेश के नए प्रस्ताव को सरकार लेकर आई है इससे कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया जाएगा। 

*कृषि मण्डी में माता शबरी के नाम पर कैण्टीन और विश्रामालय की होगी स्थापना- सीएम*

सीएम योगी ने कहा कि सरकार एक बड़ी स्कीम लेकर आई है। इसके तहत  प्रत्येक कृषि मण्डी में माता शबरी के नाम पर कैण्टीन और विश्रामालय स्थापित किया जाएगा। कैण्टीन में सब्सिडाइज्ड दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पहले चरण में जिले के बड़ी मंड़ी में इसे स्थापित किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना जिसका लाभ बटाईदारों को भी मिल रहा है इसमें अब तक के लिए 1050 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है। 

*गो माता को सड़कों पर भटकने नही देंगे- सीएम योगी*

गोवंश संरक्षण पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन करके गो माता को सड़कों पर भटकने नहीं देंगे। हमने इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गो आश्रय स्थल बनवाएं हैं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 12 लाख 50 हजार गो-वंश कुल 7713 गोआश्रय स्थलों में संरक्षित हैं। इसके साथ-साथ 1 लाख 5 हजार पशुपालकों को 1,63,000 गो-वंश सुपुर्द किये गये हैं। सीएम योगी ने कहा कि इसमें 50 रुपये प्रतिदिन के प्रति गोवंश उपलब्ध कराते हैं। इसमें एक पशुपालक 4 गोवंश संरंक्षित करने का अधिकार दिया गया है। सीएम योगी ने बताया कि इस बार के बजट में निराश्रित गोवंश हेतु 02 हजार करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.