UP में खाद की समुचित उपलब्धता और सुचारु वितरण के सम्बन्ध में CM योगी सख्त, बोले: कालाबाजारी में संलिप्त तत्वों के खिलाफ होगी NSA के तहत कार्यवाही
CM Yogi Adityanath is taking a strict stance on the adequate availability and smooth distribution of fertilizers in Uttar Pradesh, stating that action will be taken against those involved in black marketing under the National Security Act (NSA).
IPN Live
Lucknow, 16 Dec, 2025 10:35 PMमुख्यमंत्री ने प्रदेश में खाद की समुचित उपलब्धता और सुचारु वितरण के सम्बन्ध में बैठक की
सहकारिता और कृषि मंत्री प्रतिदिन खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की समीक्षा करें
जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी खाद की दुकानों और समितियों पर आकस्मिक निरीक्षण करें
ओवर रेटिंग किसी भी दशा में न हो और खाद समितियां निर्धारित अवधि के अनुसार अनिवार्य रूप से खुली रहें
किसी किसान को खाद के लिए भटकना न पड़े, यही सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता
लखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में खाद की समुचित उपलब्धता और सुचारु वितरण के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिलावटी अथवा नकली खाद बेचने वालों और खाद की कालाबाजारी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एन0एस0ए0) के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि खाद के सम्बन्ध में अन्नदाता किसान को कोई भी समस्या हुई, तो जवाबदेही तय होगी और दोषी चाहे किसी भी स्तर का हो, उस पर कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता और कृषि मंत्री प्रतिदिन खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री कार्यालय से हर जनपद में सीधी निगरानी रखी जाएगी और खाद वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी स्वयं खाद की दुकानों और समितियों का आकस्मिक निरीक्षण करें। ओवर रेटिंग किसी भी दशा में न हो और खाद समितियां निर्धारित अवधि के अनुसार अनिवार्य रूप से खुली रहें। किसानों को डी0ए0पी0, यूरिया और पोटाश केवल तय सरकारी दरों पर ही उपलब्ध कराया जाए। जहां भी गड़बड़ी पाई जाए, वहां तत्काल जवाबदेही तय की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारियों की गतिविधियों की निरन्तर निगरानी की जाएगी। यदि किसी स्तर पर मिलीभगत या लापरवाही सामने आती है, तो खुली विजिलेंस जांच करायी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि उपलब्धता के बावजूद किसी किसान को खाद के लिए भटकना न पड़े, यही सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि खाद संकट पैदा करने या कृत्रिम अभाव दिखाने की कोशिश करने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में 16 दिसम्बर, 2025 तक कुल 9.57 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.77 लाख मीट्रिक टन डी0ए0पी0 और 3.67 लाख मीट्रिक टन एन0पी0के0 उर्वरक किसानों के लिए उपलब्ध है। सहकारी क्षेत्र में 3.79 लाख मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 5.78 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। सहकारी क्षेत्र में 1.47 लाख मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 2.30 लाख मीट्रिक टन डी0ए0पी0 तथा सहकारी क्षेत्र में 0.88 लाख मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 2.79 लाख मीट्रिक टन एन0पी0के0 उर्वरक की उपलब्धता है।
मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि रबी फसलों की बोआई लगभग पूर्ण हो चुकी है और गेहूं की फसल में टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया का वितरण किया जा रहा है। गत वर्ष की तुलना में इस अवधि में यूरिया की बिक्री अधिक रही है और वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 54,249 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हो रहा है।
रिपोर्ट: जितेन्द्र त्रिपाठी

No Previous Comments found.