CEO नवदीप रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को राजनैतिक दलों के साथ बैठकें करने के दिये निर्देश

CEO Navdeep Rinwa directed District Election Officers and Electoral Registration Officers to hold meetings with political parties

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 10 Mar, 2025 06:53 PM
CEO नवदीप रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को राजनैतिक दलों के साथ बैठकें करने के दिये निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकें करने के दिये निर्देश

विधानसभा स्तर पर 15 मार्च से पहले, जनपद स्तर पर 17 से 21 मार्च के बीच और राज्य स्तर पर 18 मार्च 2025 को बैठक होंगी आयोजित 

लखनऊ, 10 मार्च 2025 (आईपीएन)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक किये जाने के निर्देश दिये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचक नामावलियों एवं वर्तमान में गतिमान निरन्तर पुनरीक्षण से सम्बन्धित उठाए गए बिन्दुओं पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समीक्षा की जाएगी तथा नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी। विधानसभा स्तर पर समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 15 मार्च 2025 से पूर्व बैठक किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 17 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 के मध्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य स्तर पर समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों की बैठक 18 मार्च 2025 को की जाएगी, जिसमें सम्प्रति चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विविध गतिविधियों के बारे में चर्चा की जाएगी।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.