बहुजन क्राँति पार्टी पहुंची निर्वाचन आयोग के द्वार, सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन

Bahujan Kranti Party reached the Election Commission and submitted a three-point memorandum.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 6 Nov, 2025 06:50 PM
बहुजन क्राँति पार्टी पहुंची निर्वाचन आयोग के द्वार, सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन

लखनऊ, (आईपीएन)। बहुजन क्रांति पार्टी ने गुरूवार को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में उ०प्र० स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की माँग को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० को ज्ञापन दिया।

इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता केशव चन्द्र पाण्डेय ने आईपीएन को बताया कि पाँच सदस्यीय शिष्टमण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से अपना तीन सूत्रीय मांगपत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० को सौंपा जिसमें मतदाता पंजीकरण के बाद उसे सदैव बनाए रखने के साथ सिर्फ चुनावों के पूर्व ही मतदाता सूची में पुनरीक्षण कर मृत्यु, पता परिवर्तन आदि पर ही मतदाता सूची से विच्छेद करने की मांग की गई है।

इसके साथ ही ज्ञापन में मतदाता पंजीकरण पोर्टल में सभी प्रविष्टियों के सही व सुगमतापूर्वक होने के लिए पोर्टल को मोबाइल फोन के अनुकूल बनाने की मांग भी की गई है।

बहुजन क्रांति पार्टी ने यह भी माँग किया है कि वित्तविहीन शिक्षकों के मतदाता बनने के लिए फार्म को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कराने का नियम समाप्त कर सिर्फ सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य की संस्तुति अनिवार्य की जाए।

इस अवसर पर आनन्द कुमार राजपूत, आर.एस.एस. परिहार व भैयालाल आदि पार्टी कार्यकर्तागण उपास्थित थे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.