आगरा एक्सप्रेस वे पर देर रात बस पलटी, 47 घायलों को लोकबंधु अस्पताल लाया गया
A bus overturned on the Agra Expressway late last night, with 47 injured being brought to Lok Bandhu Hospital.
IPN Live
Lucknow, 6 Nov, 2025 08:30 AMलखनऊ, (आईपीएन)। दिल्ली से वाराणसी जा रही निजी एसी स्लीपर बस (बीआर 28 पी 9488) बुधवार देर रात आगरा एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलट गई। घटना रात करीब 2:30 बजे उन्नाव जिले के मटरिया हसनगंज इलाके में हुई। बस पलटने का कारण ओवर स्पीडिंग और धुंध की वजह बताया जा रहा है।
यूपी कंट्रोल रूम में सूचना मिलने पर देर रात एंबुलेंस और राहत व बचाव के लिए लोगों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। हादसे में घायल 47 यात्रियों को रात तीन बजे एम्बुलेंस 108 से लोकबंधु अस्पताल लाया गया।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने आईपीएन को बताया कि हादसे में घायल 46 वर्षीय मनीषा देवी और 31 वर्षीय राकेश सोनी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया तो वहीं उषा देवी 45 वर्ष, रामनारायण 64 वर्ष और सावित्री देवी 60 वर्ष को रेफर कर दिया गया। थोड़ी बहुत चोट लगे यात्रियों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।

No Previous Comments found.