अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 86वाँ सम्मेलन लखनऊ में, लोकसभा अध्यक्ष से मिली सहमति
86th Conference of All India Presiding Officers in Lucknow, consent received from Lok Sabha Speaker

IPN Live
Lucknow, 19 Aug, 2025 02:32 AMलखनऊ, (आईपीएन)। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि आगामी वर्ष 20 और 21 जनवरी को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 86वाँ सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश भर की विधानसभाओं के अध्यक्ष भाग लेंगे तथा राज्यसभा के उपसभापति भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएँगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस आयोजन के लिए सहमति प्राप्त हो चुकी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से उत्तर प्रदेश की प्रगति और विकास की झलक पूरे देश के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश देश की विधानसभाओं का नेतृत्व कर रहा है, जो अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारियाँ शीघ्र प्रारम्भ की जाएँगी। लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आउट ऑफ टर्न उत्तर प्रदेश को यह अवसर प्रदान किया जाना प्रदेश के लिए विशेष सम्मान की बात है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा के संरक्षण में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का विस्तृत कार्यक्रम, लोकसभा की टीम के आगमन के उपरांत तय किया जाएगा। सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिनिधियों को प्रदेश के धार्मिक और सांस्कृतिक वैभव से परिचित कराने के लिए अयोध्या, काशी, मथुरा और कुशीनगर आदि पावन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत कराया कि इससे पूर्व यह सम्मेलन पटना और उससे पहले मुंबई में सम्पन्न हुआ था। सम्मेलन के लिए प्रत्येक बार एक थीम निर्धारित की जाती है, जिस पर देश की सभी विधानसभाएँ अपने विचार प्रस्तुत करती हैं। तत्पश्चात् एक महत्त्वपूर्ण संकल्प पारित होता है और उसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी इस बार उत्तर प्रदेश को दी गई है।
उन्होंने गर्वपूर्वक कहा कि देश की विधानसभाओं के विधायकों को प्रशिक्षण देने का उत्तरदायित्व भी लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने उन्हें सौंपा है। यह उत्तर प्रदेश के लिए न केवल सम्मान, बल्कि सौभाग्य की बात है।
No Previous Comments found.