राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 18 मंडलों के 451 युवाओं ने उत्कृष्ट कौशल का किया प्रदर्शन

451 youth from 18 divisions displayed excellent skills in the first phase of the state level skill competition.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 14 Jan, 2026 01:44 AM
राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 18 मंडलों के 451 युवाओं ने उत्कृष्ट कौशल का किया प्रदर्शन
 योगी सरकार के कौशल अभियान को नई ऊर्जा, लखनऊ में मुख्य प्रतियोगिताओं का प्रभावी आयोजन

9 संस्थानों की 16 कार्यशालाओं में 6 प्रमुख स्किल्स की प्रतिस्पर्धाएं संपन्न

प्रत्येक स्किल से न्यूनतम दो श्रेष्ठ प्रतिभाएं अगले चरण के लिए होंगी चयनित

लखनऊ, (आईपीएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को आधुनिक, रोजगारोन्मुख एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रभावी पहल कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इंडिया स्किल्स कंपटीशन–2026 के एक महत्वपूर्ण चरण के रूप में लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के प्रथम चरण में मंगलवार को मुख्य प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से आए 451 युवाओं ने सहभागिता कर अपने तकनीकी कौशल, नवाचार और दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत लखनऊ स्थित 09 प्रमुख संस्थानों की 16 आधुनिक कार्यशालाओं में Electronics, Fashion Technology, CNC Turning, Welding, CNC Milling एवं Additive Manufacturing सहित 06 प्रमुख स्किल्स में मुख्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने वर्ल्ड स्किल्स के निर्धारित मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक मशीनों एवं तकनीकों का उपयोग करते हुए अपनी व्यावहारिक समझ, तकनीकी क्षमता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को केवल प्रशिक्षण तक सीमित न रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए पूर्णतः तैयार करना है। राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा को पहचान दिलाने के साथ-साथ उन्हें वैश्विक मंचों तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम बन रही है।

कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने जानकारी दी कि प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के लिए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए विशेष निर्णायक समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक स्किल से न्यूनतम दो श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन अगले चरण की प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। चयनित प्रतिभाएं आगामी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी, जबकि सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले युवाओं को शंघाई, चीन में आयोजित होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर भी प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि सभी संस्थानों में आयोजित प्रतियोगिताओं को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह, आत्मविश्वास एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला, जो प्रदेश में कौशल विकास के प्रति बढ़ते विश्वास और योगी सरकार की नीतियों की सफलता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.