डी. फार्मा पाठ्यक्रम की पाँचवें चरण की ऑनलाइन काउन्सिलिंग की तिथि 07 नवम्बर दोपहर 12 बजे तक बढ़ाई गई

The date for the fifth round of online counselling for D. Pharma course has been extended till 12 noon on November 7.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 6 Nov, 2025 06:42 PM
डी. फार्मा पाठ्यक्रम की पाँचवें चरण की ऑनलाइन काउन्सिलिंग की तिथि 07 नवम्बर दोपहर 12 बजे तक बढ़ाई गई

लखनऊ, (आईपीएन)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी. फार्मा) पाठ्यक्रम की पाँचवें चरण की ऑनलाइन काउन्सिलिंग में अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकल्प चयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकल्प चयन की अंतिम तिथि 04 नवम्बर से 06 नवम्बर 2025 थी, जिसे अब 07 नवम्बर 2025 दोपहर 12:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय छात्र हित एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि अधिक से अधिक पात्र अभ्यर्थी काउन्सिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

सचिव ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से निर्धारित समयावधि के भीतर अधिक से अधिक संस्थाओं का चयन करते हुए काउन्सिलिंग में प्रतिभाग सुनिश्चित करें। यह प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा UPJEE (P)-2025 (Diploma in Pharmacy) के अंतर्गत संचालित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी काउन्सिलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं अथवा सहायता के लिए परिषद के दूरभाष 0522-2630106, 2630695, 2630667, 2636589 पर संपर्क कर सकते हैं।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.