UPCM योगी आदित्यनाथ ने किए मां पाटेश्वरी के दर्शन, मंदिर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
UPCM Yogi Adityanath visited Maa Pateshwari and reviewed the arrangements of the temple

IPN Live
Lucknow, 21 Mar, 2025 12:10 PMलखनऊ, 21 मार्च (आईपीएन)। गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बलरामपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
इसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार प्रातः तुलसीपुर में देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन, पूजन-अर्चन किए। मुख्यमंत्री ने मां से सुखी, स्वस्थ व प्रसन्नचित्त उत्तर प्रदेश की कामना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला गए, जहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
इस दौरान मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी, कालीबाड़ी मंदिर गोरखपुर के महंत रवींद्र दास आदि मौजूद रहे।
No Previous Comments found.