KANPUR के विद्यार्थियों ने किया UP विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण, अध्यक्ष बोले : जीवन में स्वयं खोलने होते हैं सफलता के द्वार

Students of Kanpur made an educational tour of UP Vidhansabha, the Speaker said: One has to open the doors of success in life himself

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 9 Apr, 2025 07:19 PM

लखनऊ, (आईपीएन)। लोकतंत्र के मंदिर माने जाने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज एक विशेष दृश्य उस समय देखने को मिला, जब कानपुर के प्रतिष्ठित कान्यकुब्ज पब्लिक स्कूल के 25 छात्र-छात्राओं का एक दल, शिक्षिकाओं श्वेता दुबे एवं आर्यन पाल के नेतृत्व में, विधानसभा के शैक्षिक भ्रमण पर पहुँचा।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भेंट की। श्री महाना ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें भारतीय लोकतंत्र, विधायिका की भूमिका, विधानसभा की कार्यप्रणाली तथा बजट सत्र के पारित होने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


KANPUR के विद्यार्थियों ने किया UP विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण, अध्यक्ष बोले : जीवन में स्वयं खोलने होते हैं सफलता के द्वार

विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों से संवाद करते हुए न केवल विधायी प्रक्रिया से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे, बल्कि उनकी जिज्ञासाओं का गंभीरता से उत्तर भी दिया। बच्चों ने भी विभिन्न विषयों पर उत्साहपूर्वक प्रश्न किए, जिन्हें सुनकर श्री महाना ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आज की युवा पीढ़ी में देश की शासन-व्यवस्था को समझने की उत्कंठा निश्चित रूप से भविष्य के सशक्त लोकतंत्र की नींव रखती है।

अपने प्रेरक संबोधन में श्री महाना ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सफलता के द्वार स्वयं खोलने होते हैं। माता-पिता मार्गदर्शक हो सकते हैं, परंतु आत्मनिर्णय की शक्ति ही व्यक्ति को उसकी मंज़िल तक पहुँचाती है।


KANPUR के विद्यार्थियों ने किया UP विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण, अध्यक्ष बोले : जीवन में स्वयं खोलने होते हैं सफलता के द्वार

जब श्री महाना ने विद्यार्थियों से पूछा कि उन्होंने विधानसभा के विषय में क्या कल्पना की थी, तो बच्चों ने उत्तर दिया, ष्अब तक केवल समाचार पत्रों, पुस्तकों और टीवी पर ही विधानसभा को देखा-सुना था, लेकिन आज सजीव रूप में देखकर यह अनुभव हुआ कि हमारी विधानसभा न केवल भव्य है, बल्कि अत्यंत गरिमामयी और प्रेरणादायक भी है।ष्

इस अवसर पर सदस्य संग्राम सिंह ने कहा कि जब से सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं, तब से विधानसभा नित नए आयाम गढ़ रही है। विधानसभा का स्वरूप बदला है तथा विधायिका के प्रति आमजन की धारणा में सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार भी उपस्थित थे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.