RFA तकनीक से कैंसर रोगियों को दीर्घकालिक दर्द से मिलेगी निजात, KSSSCI में हुई कार्यशाला
RFA technology will provide relief to cancer patients from chronic pain, workshop held at KSSSCI

IPN Live
Lucknow, 21 Sep, 2025 01:07 PMलखनऊ, (आईपीएन)। कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान (KSSSCI) में निश्चेतना विभाग द्वारा आयोजित रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन (आर एफ ए) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य कैंसर रोगियों में दीर्घकालिक दर्द के उपचार को समझाना तथा चिकित्सकों को इस नवीनतम विधि में प्रशिक्षित करना रहा।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक, प्रो. ऍम.एल.बी.भट्ट, विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.आसिम रशीद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मैक्स अस्पताल साकेत, नई दिल्ली से डा. साईप्रिया तिवारी मौजूद रहे।
इस तकनीक से कैंसर रोगियों के शरीर के विभिन्न अंगों में हो रहे दीर्घकालिक दर्द से निजात मिल सकेगा।संस्थान के निदेशक ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से चिकित्सकों को अत्याधुनिक तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव मिलता है, जिससे प्रदेश और देश के कैंसर रोगियों को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जहाँ निजी अस्पतालों में इस इलाज के लिए मरीज़ को सवा से डेढ़ लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं वहीं आज की कार्यशाला में कुल 5 मरीज़ों का इस तकनीक के ज़रिये निःशुल्क इलाज किया गया l
No Previous Comments found.