नये कलेवर में UP VIDHANSABHA का प्रेस रूम, अध्यक्ष सतीश महाना ने किया उद्घाटन
Press room of UP VIDHANSBHA in new style, inaugurated by President Satish Mahana
IPN Live
Lucknow, 18 Dec, 2024 08:48 AMइस अवसर पर सतीश महाना ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि विधानसभा को सुंदर और आधुनिक स्वरूप देने के बाद अब लोग विधायिका में रुचि लेकर यहां आने लगे हैं। हालांकि अभी भी बहुत से लोग विधायिका के महत्व को पूरी तरह नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि विधायिका के प्रति वर्षों पुरानी धारणा को बदलने की जरूरत है, और यह जिम्मेदारी हम सभी की है कि लोगों को विधायिका की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं।
उल्लेखनीय है कि प्रेस रूम को आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। नए प्रेस रूम में इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के लिए बाइट देने की सुविधा के साथ फर्नीचर और तकनीकी सुविधाओं को उन्नत किया गया है। इसमें फोर शीटर तीन सोफा, 6 सिंगल शीटर सोफा, दो राउंड टेबल, टीवी, अलमारी, लैंप लाइट, तीन कंप्यूटर और तीन रिवॉल्विंग चेयर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सेंट्रलाइज़्ड एयर कंडीशनर और झूमर से इसे सुसज्जित किया गया है।
प्रेस रूम में एक अतिरिक्त कक्ष भी तैयार किया गया है, जिसमें थ्री शीटर एक सोफा, दो सिंगल शीटर सोफा, आधुनिक महिला और पुरुष शौचालय, टीवी और 244 लीटर का डबल डोर रेफ्रिजरेटर शामिल है। इसके अलावा, पत्रकारों की सुविधा के लिए एक पेंट्री एरिया भी बनाया गया है।
प्रेस रूम के मीटिंग हॉल को विशेष रूप से बेहतरीन और कार्यशील बनाया गया है। इसमें पत्रकारों के लिए लगभग 40 रिवॉल्विंग चेयर और यू-शेप का एक बड़ा टेबल बनाया गया है, जिसके नीचे प्रत्येक स्थान पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग के लिए बोर्ड लगाए गए हैं। इसके अलावा, फ्री वाई-फाई की सुविधा और मोबाइल चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था की गई है।
मीटिंग हॉल में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की बड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं, साथ ही प्रेस रूम की दीवारों पर विधानसभा अध्यक्ष की पत्रकारों के साथ बातचीत की कुछ अन्य तस्वीरें भी सजाई गई हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने योगी सरकार और विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों पुराना प्रेस रूम अब पूरी तरह से आधुनिक और सुविधाजनक बन चुका है।
No Previous Comments found.