महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का UP विधानसभा में स्वागत, बोले : UP विधानसभा की गरिमा और विधायी परंपरा अद्वितीय है
Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narvekar welcomed in UP Assembly, said: The dignity and legislative tradition of UP Assembly is unique

IPN Live
Lucknow, 1 Aug, 2025 01:00 AMलखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज एक गरिमापूर्ण अवसर का साक्षी बना, जब महाराष्ट्र विधानसभा के माननीय अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भवन का दौरा किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया और राज्य विधानसभा की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा विधायी परंपराओं से अवगत कराया।
श्री नार्वेकर ने सभा मंडप, ऐतिहासिक चित्र दीर्घा, पुस्तकालय तथा विभिन्न विधायी कक्षों का भ्रमण किया। उन्होंने विधानसभा भवन की भव्यता, स्थापत्य कला और ऐतिहासिक महत्व की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा,"उत्तर प्रदेश न केवल जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है, बल्कि इसकी विधानसभा का विधायी इतिहास भी अत्यंत प्रेरणादायक, समृद्ध और मार्गदर्शक है। यह भवन भारतीय लोकतंत्र की जीवंत परंपराओं का सजीव प्रतीक है।"
इस दौरान दोनों विधानसभाओं के अध्यक्षों के बीच विधायी सहयोग, संसदीय प्रक्रियाओं में नवाचार, डिजिटल परिवर्तन तथा विधायकों के प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने इस प्रकार की आपसी यात्राओं को लोकतांत्रिक संस्थाओं के बीच संवाद और सुदृढ़ीकरण की दिशा में सकारात्मक पहल बताया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि ऐसे दौरों से न केवल परस्पर ज्ञानविनिमय को बल मिलता है, बल्कि विभिन्न राज्यों के विधायकों और विधानसभाओं के बीच बेहतर समझ और सहयोग का वातावरण भी निर्मित होता है। उन्होंने श्री नार्वेकर की उपस्थिति को सम्मान का विषय बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप कुमार दुबे सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.