Lucknow News : कारगिल पार्क में सैनिकों की मूर्तियों से हटाई गई बंदूकें मरम्मत के बाद दोबारा लगाई गईं
Lucknow News: The guns removed from the statues of soldiers in Kargil Park were reinstalled after repair

IPN Live
Lucknow, 18 Jun, 2025 12:45 AMलखनऊ, (आईपीएन)। लखनऊ के रेसीडेंसी के सामने स्थित ऐतिहासिक कारगिल पार्क में बने सैनिकों के पुतलों को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चर्चा तेज हो गई थी। कुछ लोगों द्वारा यह कहा जा रहा था कि पुतलों पर लगी बंदूकें गायब हो गई हैं। इस खबर से जनमानस में भ्रम की स्थिति बन गई थी।
नगर निगम प्रशासन ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत स्थिति का जायज़ा लिया। अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव ने स्पष्ट किया कि पार्क में बीते दिनों सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था। इसी के चलते पार्क के केयर टेकर द्वारा पुतलों से बंदूकें हटाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया था ताकि मरम्मत के दौरान कोई क्षति न हो। अब मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है और सभी बंदूकें पुनः सैनिकों के पुतलों पर लगा दी गई हैं।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कारगिल पार्क नगर निगम की देखरेख में है और समय-समय पर इसकी सफाई, मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाता है। नगर निगम प्रशासन ने यह भी आग्रह किया है कि शहरवासी कारगिल पार्क जैसे वीरता के प्रतीक स्थलों की गरिमा बनाए रखें और सार्वजनिक संपत्तियों का संरक्षण करें। यह स्थल हमारे देश के शहीदों की याद में बना है, जिसे सम्मान देना हम सबका दायित्व है।
No Previous Comments found.