अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लखनऊ का सघन अभियान, बड़ी मात्रा में सामान जब्त

Lucknow Municipal Corporation launches intensive campaign against encroachment, large quantity of goods seized

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 8 Jan, 2026 11:55 PM

लखनऊ, (आईपीएन)। नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और उससे उत्पन्न यातायात अवरोध की समस्या को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को एक सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कर आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है।


अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लखनऊ का सघन अभियान, बड़ी मात्रा में सामान जब्त

जोनल अधिकारी के नेतृत्व में वार्ड गढ़ी पीर खाँ एवं बालागंज क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान खंजर वाला तकिया कब्रस्तान से लेकर मिश्री बगिया तथा बालागंज चौराहे के चारों ओर अवैध रूप से किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान सड़क और फुटपाथ पर लगाए गए 20 ठेले, 6 गुमटी और 30 अस्थायी दुकानों को हटवाया गया।


अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लखनऊ का सघन अभियान, बड़ी मात्रा में सामान जब्त

अभियान के समय अतिक्रमण से संबंधित बड़ी मात्रा में सामान भी जब्त किया गया। इसमें 1 लकड़ी का तखत, 1 लोहे की मेज, 1 प्लास्टिक की मेज, 4 प्लास्टिक कुर्सियां, 3 प्लास्टिक स्टूल, 4 लोहे के एंगल, 1 लोहे का फ्लैक्स बोर्ड, 1 लोहे का पाइप, 7 प्लास्टिक कैरेट और 1 ड्रम सहित अन्य सामग्री शामिल है। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकर्ताओं को सख्त चेतावनी भी दी कि भविष्य में दोबारा उक्त स्थानों पर अतिक्रमण न किया जाए।


अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लखनऊ का सघन अभियान, बड़ी मात्रा में सामान जब्त

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी अमर जीत यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव, 296 टीम तथा क्षेत्रीय पुलिस बल की उपस्थिति रही। नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.