RBI लखनऊ में लोकबंधु चिकित्सालय ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Lokbandhu Hospital organized a blood donation camp at RBI Lucknow.

IPN Live
Lucknow, 25 Sep, 2025 10:48 PMलखनऊ, (आईपीएन)। राजधानी लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय ने गुरूवार को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया लखनऊ के परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 39 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया।
शिविर कार्यक्रम का उदघाटन चिकित्सालय की निदेशक डॉ संगीता गुप्ता एवं लोक बंधु चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी, डॉ पीयूष चंद्र तिवारी, एसपी उपाध्याय एवं रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार, महाप्रबंधक श्रद्धा ठाकुर शुक्ला, साक्षी केडिया, नेहा मनहास, देवाशीष शाही की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया तथा रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम के दौरान ब्लड कर्मचारी/अधिकारी राज कुमार पांडेय, वरिष्ठ प्रयोगशाला प्रबिधिज्ञा, धनञ्जय प्रयोगशाला प्रबिधिज्ञ, चंदनदास प्रयोशाला प्रबिधिज्ञा, नीतूभारती एवं अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे। रक्तदान कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं सूक्ष्म जलपान देकर धन्यवाद दिया गया।
No Previous Comments found.